India News Haryana (इंडिया न्यूज),CM Nayab Saini: हरियाणा में विकास के मुद्दे को लेकर हरियाणा सरकार एक्शन मोड में है। लगातार CM विकास को और तेज गति देने के लिए बैठकें कर रहे हैं। ऐसे में आज भी CM सैनी कई अहम बैठकें करेंगे। वही आज यानी 16 जनवरी को सरकार के 100 दिनों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया गया है।इस दौरान CM सैनी विकास के मुद्दे को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें CM नायब सिंह सैनी सभी प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक करेंगे। वहीँ 11 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय में भी बैठक शुरू होगी। इन बैठकों में CM सैनी के अलावा हरियाणा से कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते हैं। इस बैठकों के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वूमेन & चाइल्ड डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ दोपहर डेढ़ बजे बैठक करेंगे।
इसके अलावा सबसे अहम बात ये है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री अमृत सरोवर योजना को लेकर दोपहर साढ़े 3 बजे भी बैठक करेंगे। इस बैठक में अमृत सरोवर योजना को लेकर भी प्लानिंग होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी नाबार्ड के अधिकारियों के साथ शाम को साढ़े पाँच बजे बैठक का हिस्सा बनेंगे ।
Haryana Weather Update: हरियाणा बना शिमला, झमाझम होगी बारिश, बरसेंगे ओले, जानिए आज का ताजा अपडेट