India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Ambala : हरियाणा के शहजादपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो जाने का मामला सामने आया है, जिसने 3 लोगों की जान ले ली। बता दें कि हादसा उस दौरान हुआ, जब एक भंडारे में जाने के लिए चार लोग पैदल जा रहे थे कि तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
Saif Alli Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में हैं भर्ती, हालत गंभीर
Major Road Accident in Ambala : हादसे में कार ने एक व्यक्ति को काफी दूर तक घसीटा
जानकारी के अनुसार यह हादसा साहा-शहजादपुर नेशनल हाईवे-344 पर हुआ जब चारों व्यक्ति गांव रजपुरा में आयोजित भंडारे में खाना खाने जा रहे थे। पैदल चल रहे इन लोगों को पीछे से तेज रफ्तार में आती एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति कार के नीचे फंस गया, जिसे कार काफी दूर तक घसीटती ले गई। वहीं हादसे में तीन लोग प्रभु कुमार, सतरुधन कुमार और भरोस साहनी की मौत हो गई। हादसे में जो घायल हुआ है उसकी पहचान मुन्ना कुमार निवासी शिवहर बिहार के रूप में हुई।
Charkhi-Dadri: दादरी में फिर आई मुसीबत, फिर धंसा पहाड़, 15 दिन में दूसरी बार हुई घटना
घटना से परिवारों में छाया मातम
वहीं घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं और मृतकों के परिवारों में गहरा शोक छाया हुआ है। हर किसी की आंख नम है। उधर, हादसे के बाद पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है। इस हृदयविदारक घटना ने तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता की आवश्यकता पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
Haryana Police: हरियाणा पुलिस लगी नशा तस्करों का सफाया करने में, नूंह में हाथ लगी 7 करोड़ की हेरोइन, 4 गिरफ्तार