India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gogi on Udai Bhan : कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पर तगड़ा जुबानी हमला बोल दिया। इतना ही नहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी चुटकी ली। गोगी ने उदयभान को लेकर कहा कि इन लोगों ने पार्टी के साथ जुल्म किया हुआ है और जुर्म कभी छिपता नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर चुटकी लेते हुए गोगी ने कहा कि बिना विधायकों के मुख्यमंत्री की शपथ लेने की तैयारी कर दी थी। उन्होंने पुन: कहा कि हारे और लंगड़े घोड़ों पर कोई भी दांव नहीं लगाता।
नए साल का आगाज हुए 16 दिन हो चुके हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि नए साल में कांग्रेस के नए संगठन की घोषणा होगी और लंबे समय से नेताओं की आपसी गुटबाजी भी पार्टी में कम देखने को मिलेगी, लेकिन फिलहाल अभी ऐसा कुछ कांग्रेस पार्टी में देखने को नहीं मिल रहा। करनाल में अपने निवास पर असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिह गोगी ने मीडिया से बातचीत की, तब उनसे सवाल किया गया कि आपकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि संगठन नहीं बनने को लेकर सारी परिस्थिति से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत कराते रहे हैं कोई लिस्ट भेजेते हैं वो अप्रूवल होकर नहीं आती, जिस पर गोगी ने कहा कि ऊपर कौन है खड़गे जी, राहुल गांधी वही हाईकमान है।
वहीं उन्होंने कहा उदयभान अगर चुनाव से पहले बात उठाते तो उसकी वेल्यू होती, अब इसकी कोई कीमत नहीं है। जनता सेे कभी कोई नहीं बच पाया और सच्चाई हमेशा सर चढ़कर बोलती है। इन लोगों ने पार्टी के साथ जुर्म किया हुआ है, जुर्म कभी छुपता नही है। मालूम रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चंडीगढ़ में मिली नेता प्रतिपक्ष की कोठी खाली करने को लेकर लगातार बयानबाजी तेज हो रही है जिस पर पूर्व विधायक गोगी ने कहा इसमें कोई खास बात नहीं है, अगर प्रवेश वर्मा 8 महीने से रह रहे हैं, सरकारी नियम है किराया देकर रह सकते हैं।