होम / BJP President Case : गवाह नंबर – 2 भी मुकरे, अमित बिंदल बोले मेरे सामने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं हुआ…, मैं सच्चाई का साथ दूंगा

BJP President Case : गवाह नंबर – 2 भी मुकरे, अमित बिंदल बोले मेरे सामने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं हुआ…, मैं सच्चाई का साथ दूंगा

BY: • LAST UPDATED : January 16, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP President Case : हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर राकी मित्तल पर गैंगरेप केस के गवाह नबर- 2 ने भी इस पूरे मामले को मनगढ़ंत बताया है। भाजपा नेता अमित बिंदल का कहना है कि उनके सामने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं हुआ। मैं पुलिस को भी उस दिन के बारे में बता चुका हूं, कोर्ट के सामने भी सच्चाई ही बताई है। मैं इस मामले में सच्चाई का साथ दूंगा। दिल्ली की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अमित के साथ हिमाचल गई थी और वह अमित के लिए काम करती थी।

Farmers’ Delhi Kooch Updates : किसानों का दिल्ली कूच का एक बार फिर ऐलान, 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर पर 101 किसान का जत्था आगे बढ़ेगा

सोनीपत निवासी हैं भाजपा नेता अमित बिंदल

अमित बिंदल सोनीपत के रहने वाले हैं। अमित बिंदल के कई तरह के कारोबार रहे हैं। 2022 में उन्होंने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। 2024 के लोकसभा चुनाव में वह सोनीपत से भाजपा से टिकट मांग रहे थे। इसके लिए उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया और भगवा रूप धारण कर लिया था। बाबा बनने के साथ-साथ उन्होंने समाजसेवी का रास्ता अख्तियार कर चोला भी पहन लिया था। अब गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला ने उनके सामने घटना होने की शिकायत पुलिस को दी थी। जिस पर अब अमित बिंदल ने उनके सामने ऐसा कुछ नहीं होने की बात कही है।

Mohan Lal Badoli: ‘उस रात मैं और मेरी दोस्त…’, हरियाणा BJP अध्यक्ष बेगुनाह या गुनहगार! महिला की दोस्त ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

LNJP Hospital Rape: दिल्ली के अस्पताल में हुई ऐसी बर्बरता, जिसे जानकर आपकी कांप उठेगी रूह, बाथरूम में युवती को बनाया हवस का शिकार