India News Haryana (इंडिया न्यूज),Tohana Brother Murder Case : फतेहाबाद के टोहाना में एक साढ़े चार साल पुराने संवेदनशील मामले में जिला सत्र एवं न्यायाधीश दीपक अग्रवाल ने बड़ा फैसला सुनाया है। जी हां, अपने विकलांग छोटे भाई की गर्दन काटकर हत्या करने के दोषी अशोक कुमार को फांसी की सजा दी गई है।
आपको बता दें कि 17 जून, 2020 को टोहाना के नया बाजार निवासी अशोक कुमार ने शराब के नशे में अपने 40 वर्षीय दिव्यांग भाई दीपक की गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी गर्दन को अपने साथ ले गया। मृतक दीपक का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था और उसकी मां आत्म देवी ने अपना मकान 150 गज जमीन सहित दीपक के नाम कर दिया था। इसी बात को लेकर अशोक कुमार अपने भाई से रंजिश रखता था।
मृतक की बहन सुषमा देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मकान के नाम पर हुए विवाद के चलते अशोक ने कई बार दीपक को जान से मारने की धमकी दी थी। आखिरकार उसने अपने भाई की हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया था और जांच के दौरान सबूत और गवाहों के आधार पर मामला कोर्ट तक पहुंचा था। आज करीब साढ़े चार साल बाद, 16 जनवरी 2025 को जिला सत्र एवं न्यायाधीश ने आरोपी अशोक कुमार को फांसी की सजा सुनाई।