India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirmaur Snowfall : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में इस बार का पांचवां हिमपात दर्ज किया गया। जबकि नौहराधार हरिपुरधार में चार बार बर्फबारी हो चुकी है। गुरुवार को सुबह करीब 5 बजे के बाद नौहराधार आदि स्थानों में हालांकि नौहराधार हरिपुधार में हल्की-हल्की बर्फ़बारी हुई है। मगर साथ लगती चोटियों में बर्फ गिरने का सिलसिला लगातार जारी है।
हिमपात से क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट हुई है, जिससे पूरे क्षेत्र में शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है। गुरुवार को स्थानीय बाजारों से रौनक गायब रही, लोग अपने-अपने घरों में ही दुबके रहने को मजबूर हुए। वहीं गत बुधवार रातभर क्षेत्र में तेज हवाओं से ठंड अत्यधिक बढ़ गई है।
बता दें कि बुधवार शाम करीब 8 बजे के बाद से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे और लगभग 10 बजे के बाद चूड़धार की चोटी पर बर्फबारी शुरू हो गई। इसके साथ ही रात को नौहराधार, हरिपुरधार की पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई।