होम / Ahmedabad Serial Blast 38 दोषियों को फांसी और 11 को उम्रकैद

Ahmedabad Serial Blast 38 दोषियों को फांसी और 11 को उम्रकैद

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 18, 2022

Ahmedabad Serial Blast

इंडिया न्यूज, अहमदाबाद।
Ahmedabad Serial Blast अहमदाबाद में 26 जुलाई, 2008 को सीरियल ब्लास्ट हुआ था, जिसमें आज कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया। कोर्ट ने इस सीरियल ब्लास्ट केस में 38 दोषियों को फांसी और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई है। ज्ञात रहे कि 8 फरवरी को सिटी सिविल कोर्ट ने 78 में से 49 आरोपियों को UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत दोषी करार दिया था।

21 धमाकों में इतने लोगों की गई थी जान

ज्ञात रहे कि 26 जुलाई, 2008 को 70 मिनट के दौरान 21 बम धमाके किए गए जिसमें अहमदाबाद को हिलाकर रख दिया था। इन धमाकों में 56 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ थी और वहीं200 लोग घायल हुए। इन धमाकों के मामले में 80 आरोपियों पर लगतार केस चला। Ahmedabad Serial Blast 2008

29 बम और फटते तो और भी कई जानें जाती

ब्लास्ट के बाद सूरत पुलिस ने 28 जुलाई और 31 जुलाई 2008 के बीच शहर के कई इलाकों से 29 बम भी बरामद किए थे अगर ये बम भी फटते तो कई ओर लोगों को भी जान से हाथ धोना पड़ता। गलत सर्किट और डेटोनेटर की वजह से विस्फोट नहीं हो पाया था।

Read More: Rajasthan Crime News पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाले 2 आरोपी दबोचे

जानें क्यों किए गए थे ब्लास्ट

ये ब्लास्ट आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (IM) और बैन किए गए स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (SIMI) से जुड़े लोगों ने किए थे। विस्फोट से कुछ मिनट पहले धमाकों की चेतावनी भी दी गई थी। पुलिस का मानना था कि आतंकियों ने 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के जवाब में ये धमाके किए थे।

Connect With Us: Twitter Facebook