इंडिया न्यूज़ रेवाड़ी
Cyber Fraud Case in Rewari : रोजाना कई धोखाधड़ी के घटनाएं सामने आ रही है जिंसमे साइबर क्राइम वाले आये दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे ओर उनसे हजारों लाखो की ठगी की धोखाधड़ी कर रहे है। व्ही बतादे रेवाड़ी में एक ओर मामला सामने आया है (Cyber Fraud Case in Rewari) जिसमे एक महिला ने युवक को क्रेडिट ब्लॉक होने का झांसा देकर उसे लगभग 22 की धोखाधड़ी की है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के बताया की वह जूते के शोरूम पर काम करता है। उसने बताया की इसी साल उसने 22 जनवरी को एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बनवाया था। (Cyber Fraud Case in Rewari)फिर बताया उसके पास कार्ड बनवाने के कुछ दिन बाद पूनम नाम की महिला का फ़ोन आया। उसने अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताया औऱ कहा की आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो चूका है। तो इसे दोबारा चालू करने के लिए कुछ इन्फॉर्मेशन देनी होगी।(Cyber Fraud Case in Rewari) वह उसने उसकी बातों में आकर सभी इन्फॉर्मेशन दे दी औऱ साथ ही उसके फोन एक मैसज आया जो की एक ओटीपी था औऱ युवक ने उसे वो बता दिया। (Cyber Fraud Case in Rewari)उसके कुछ देर होते ही फोन पर मैसेज आया उसके बैंक खाते सेर लगभग 22 हजार रुपया उड़ गए।