होम / Budget will Based On the Vision Of Modern Haryana आधुनिक हरियाणा के विजन पर आधारित होगा बजट : मुख्यमंत्री

Budget will Based On the Vision Of Modern Haryana आधुनिक हरियाणा के विजन पर आधारित होगा बजट : मुख्यमंत्री

• LAST UPDATED : February 20, 2022

Budget will Based On the Vision Of Modern Haryana आधुनिक हरियाणा के विजन पर आधारित होगा बजट : मुख्यमंत्री

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़

Budget will Based On the Vision Of Modern Haryana : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आधुनिक हरियाणा के विजन को ध्यान में रखते हुए इस बार बजट पेश किया जाएगा, जिसमें जनता से किए सभी वायदों को प्राथमिकता दी जाएगी।(Budget will Based On the Vision Of Modern Haryana)  मुख्यमंत्री शनिवार को हरियाणा भवन नई दिल्ली में भाजपा संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मीटिंग के दौरान बोल रहे थे।

प्रमुख विभागों से भी बजट पूर्व चर्चा की गई

Budget will Based On the Vision Of Modern Haryana

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, कृषि एवं किसान कल्याण सहित अन्य सभी क्षेत्रों व वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। (Budget will Based On the Vision Of Modern Haryana) जनता की जरूरत व उसकी सेवा के लिए जो भी अच्छा होगा, उसके लिए कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार हरियाणवी संस्कृति व पर्यटन के विकास के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के इन दोनों क्षेत्रों की पहचान विश्व स्तर पर हो।

सरकार भूतपूर्व सैनिकों व सैनिकों के कल्याण के लिए भी कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट तैयार करने से पहले अलग-अलग सेक्टर के लोगों से बात की गई और उनके सुझाव आमंत्रित किए गए। कुछ प्रमुख विभागों से भी बजट पूर्व चर्चा की गई है। इस दौरान जो भी अच्छे सुझाव आएंगे, उन्हें बजट में शामिल किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास व भविष्य के हरियाणा को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, कर्ण देव कंबोज सहित अन्य गणमान्य नेता उपस्थित थे।

Also Read : CM Marriage Shagun Yojana के तहत 71 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद दे रही हरियाणा सरकार
Connect With Us: Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT