होम / Troubled By Wrinkles : डाइट में करे इन चीजों को शामिल

Troubled By Wrinkles : डाइट में करे इन चीजों को शामिल

• LAST UPDATED : February 25, 2022

Troubled By Wrinkles: अगर आप भी उम्र के बढ़ने के साथ बढ़ती झुर्रियों से परेशान है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है लोग जवान रहने की लिए तरह तरह के नुक्ते अपनाते है लेकिन बढ़ती उम्र के साथ चेहरे की झुर्रियां और सिर पर नजर आने वाले रिंकल्स आपकी खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफस्टाइल के चलते ये समय से पहले ही चेहरे पर दिखने लगते हैं ऐसे में कुछ फूड्स की मदद से आप एक बेदाग और चमकता हुआ चेहरा पा सकते हैं

दरअसल त्वचा को खूबसूरत और बेदाग बनाए रखने के लिए एंटीऑक्सीडेंट, वसा, विटामिन और खनिज से भरपूर खाद्य पदार्थों की जरूरत होती है ये सभी पोषक तत्व आपकी स्किन की रंगत निखारने और महीन रेखाओं को दूर करने में मदद करते है साथ ही इससे त्वचा की कई परेशानी भी दूर हो सकती है इसके लिए आपको अपने आहार में कुछ खास पोषक तत्वों को शामिल करने की जरूरत होती है, जिससे आपकी स्किन रिंकल्स फ्री और खूबसूरत नजर आए नीचे जानिए उन फूड्स के बारे में जो पोषक तत्वों से भरे हुए हैं

Troubled By Wrinkles

पपीते का सेवन Troubled By Wrinkles

पपीता में विटामिनए, सी, के और ई पाया जाता है साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट भई भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जो फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करते है और त्वचा जवां नजर आती है पपीता का नियमित सेवन झुर्रियों को दूर करने और महीने रेखाओं को हटाने में मदद करता है इसके अलावा इसमें एंटी-एजिंग और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते है, जो त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करते है इसे नाश्ते में जरूर खाएं

पालक का सेवन Troubled By Wrinkles

पालक में विटामिन के, सी, ई, ए, आयरन और मैग्नीशियम पाया जाता है पत्तेदार पालक आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ कोलेजन के उत्पादन में भी मदद करता है, जिससे स्किन बेदाग नजर आती है इसके साथ ही पालक में पाए जाने वाले एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा की सूजन को कम करने में मदद करते हैं यह शरीर में अच्छी तरह से ऑक्सीजन के प्रवाह में मदद करता है इसकी सब्जी या सूप पी सकते हैं

अनार का सेवन Troubled By WrinklesTroubled By Wrinkles

अनार विटामिन सी और विभिन्न प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फल है, जिसकी मदद से शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है और चेहरे की सूजन को कम करने में मदद मिलती है इसमें पाए जाने वाला प्यूनिकलगिन्स नामक यौगिक त्वचा में कोलेजन के स्तर को बनाए रखने में मदद कर सकता है इससे उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम किया जा सकता है, आप रोज सुबह नाश्ते में एक अनार का सेवन जरूर करें

एवोकाडो का सेवन Troubled By Wrinkles

फैटी एसिड से भरपूर एवोकाडो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है ये बेजान स्किन को कोमल और निखरी बनाने में मदद करता है दरअसल इसमें विटामिन ए की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो आपकी चेहरे की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है और आपकी खूबसूरती निखर कर बाहर आती है आप इसके फेस मास्क का उपयोग भी कर सकते है

नट्स Troubled By Wrinkles

नट्स खासकर बादाम में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता , जो त्वचा की कोशिकाओं और ऊतकों की मरम्मत करने में मदद करता है साथ ही यह त्वचा की नमी और यूवी किरणों से रक्षा करता है अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो चेहरे की सूजन और जलन को कम करने में मदद करता है इसलिए बादाम, किशमिश और अखरोट को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें

Troubled By Wrinkles

Read also: Tulsi leaves को सुबह खाली पेट चबाकर खाने से बहुत फायदा होता है

Read also:  Life Is A purpose In Itself: जीवन को किसी उद्देश्य की आवश्यकता नहीं है

Read also: Maha Shivratri 2022 Whatsapp Quotes In Hindi

Connect With Us: Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox