होम / Child Trapped in Borewell In Rajasthan आखिर क्या हुआ जब 4 साल का मासूम बोरवैल में गिरा

Child Trapped in Borewell In Rajasthan आखिर क्या हुआ जब 4 साल का मासूम बोरवैल में गिरा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 25, 2022

Child Trapped in Borewell In Rajasthan

इंडिया न्यूज, सीकर।
Child Trapped in Borewell In Rajasthan कुरुक्षेत्र के एक गांव में बोरवेल में गिरे प्रिंस की यादें एक बार फिर ताजा हो गई जब सुनने में आया कि राजस्थान के खाटूश्यामजी थाना इलाके के बिजारणिया की ढाणी में 4 साल का मासूम लगभग 20 घंटे से बोरवेल में ही फंसा हुआ है। बच्चों के बोरवेल में गिरने के कारण ही परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं बहन की सुध-बुध देखकर लोगों की आंखें भी नम दिखाई दीं क्योंकि वह अपने लाडले भाई को आवाज देत रही है और बोरवैल से आवाजें लगा रही है कि खाना खाले गुड्डू, बिस्किट खा ले..।

बोरवेल के पास किया गया बड़ा गड्ढा (Child Trapped in Borewell)

बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी जैसे ही मिली तो प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि अभी तक बोरवेल के पास करीब 35 फीट तक की दूसरी सुरंग खोदी गई है। यानी गुड्डू तक पहुंचने में सिर्फ 15 फीट की दूरी है। माना जा रहा है कि कुछ ही घंटों में बच्चे को बाहर निकाला जा सकेगा।

बचाव कार्य लगातार जारी (Child Trapped in Borewell)

बच्चे के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रात से ही जुटी हुई हैं। बोरवेल के अंदर बच्चे के पास जाल भी फेंका गया है ताकि बच्चा किसी तरह जाल में बैठ जाए। फिलहाल टीम गुड्डू की हर हरकत पर नजर रखे हुए है।

प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी (Child Trapped in Borewell)

मासूम बेटे के बोरवैल में गिरने के कारण मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर काफी बुरा हाल है। इसके साथ ही मां और लोग बेटे के सकुशल बाहर निकलने के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। रोती मां को प्रशासन और लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि उसका बच्चा सकुशल है।

Read More: Ukraine Crisis यूक्रेन में 137 से ज्यादा लोग धमाकों का शिकार

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT