होम / Charkhi Dadri में हुई तेज ओलावृष्टि, फसलों को हुआ नुकसान

Charkhi Dadri में हुई तेज ओलावृष्टि, फसलों को हुआ नुकसान

• LAST UPDATED : February 25, 2022

जयवीर फोगाट, चरखी दादरी :
Charkhi Dadri :
जिला के बाढड़ा क्षेत्र में शुक्रवार शाम तेज ओलावृष्टि हुई। जिससे किसानों की पकी पकाई फसलें बर्बाद हो गई जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ हैं। शुक्रवार को दोपहर बाद ही मौसम ने करवट ले ली थी जिसक बाद शाम को दादरी क्षेत्र में बारिश व बाढड़ा क्षेत्र में बारिश के साथ तेज ओलावृष्टि हुई।

बाढड़ा क्षेत्र के गांव लाड, भांडवा, ढाणी सूरजा, गोविंदपुरा, बाढड़ा, हंसावास, कारीधारीणी आदि दर्जनभर से अधिक गांवों में ओलावृष्टि हुई है। जिससे रबी की गेहूं, सरसों व सब्जियों की फसलों में बड़ा भारी नुकसान होने की आशंका हैं। ओलावृषटि का सीधा असर फसलों के उत्पादन पर पड़ेगा। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

Charkhi Dadri में हुई ओलावृष्टि और तेज हवा के साथ बारिश

Read More : kanwar pal gujjar Statement In Ambala सफलता प्राप्ति के लिए करें सख्त मेहनत

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: