होम / Corona News Update Today देश में घटते केस सुखद आसार, एक्टिव केस मात्र 1,21,888

Corona News Update Today देश में घटते केस सुखद आसार, एक्टिव केस मात्र 1,21,888

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 26, 2022

Corona News Update Today

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Corona News Update Today देशभर में घटते कोरोना (corona) के मामले सभी के लिए काफी सुखद है। जिस तरह से कोरोना के केसों में कमी नजर आ रही है वैसे-वैसे हालात देखकर लगता है कि जल्द ही देश में कोरोना की जंग जीत जाएगा। जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामलों में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो 11,499 नए केस सामने आए हैं और 255 लोगों की मौत हो गई। ज्ञात रहे कि कल 13,166 मामले दर्ज किए गए थे। यानी कल की तुलना में आज मामले 12.6 फीसदी घटे हैं।

इतने लोग अभी तक ठीक हो चुके (Total Recovery In India)

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1,21,888 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,13,481 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार अभी तक 4,22,70,482 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

हरियाणा में कल आए 399 केस

वहीं हरियाणा की बात की जाए तो कोरोना के 24,578 सैंपल लिए गए, जिनमें से 399 केस पॉजिटिव पाए गए। अब हरियाणा में कोरोना के कुल 2287 केस एक्टिव हैं। शुक्रवार को सबसे अधिक गुरुग्राम में 169 मामले पॉजिटिव पाए गए। सबसे कम पानीपत, जींद व कैथल में एक-एक केस पाया गया है।

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT