होम / Jasmine Leave: चमेली के पत्तों के फायदे

Jasmine Leave: चमेली के पत्तों के फायदे

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 26, 2022

Jasmine Leave: चमेली के बारे में तो आप जानते ही है इसकी खुसबू से वातावरण महक जाता है ये अपनी खुशबू के कारण तो मशहूर है ही साथ ही अपने औषधीय गुणों के कारण भी इसे ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता ह चमेली के फूल और जड़ की विशेषता सबने सुनी है, लेकिन क्या आप चमेली के पत्तें Jasmine Leaves)से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं? यह कई प्रकार की शारीरिक समस्याओं को ठीक कर करने व शरीर को स्वस्थ बनाए रखने की क्षमता रखते हैं। अब तक आपने चमेली के औषधीय गुणों के बारे में सुना होगा लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको इसकी पत्तियों के भी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं :-

चमेली के पत्तों का इस्तेमाल Jasmine Leaves

Jasmine

Jasmine

मुंह के छालों में Jasmine Leave

चमेली के पत्तों को 50 ग्राम की मात्रा में लेकर काढ़ा बनाकर उसके गरारे करने से मुंह के छालों में लाभ मिलता है। चमेली के पत्तों को चबाने मात्र से मुंह के छाले चले जाते हैं।

कान दर्द में Jasmine Leave

चमेली के पत्तों को 20 ग्राम की मात्रा में लेकर 100 ग्राम तिल के तेल में पका कर एक-एक बूंद कान में डालने से कान का बहना और कान दर्द दोनों में ही लाभ मिलता है। इस तेल में एलोवेरा का रस मिलाकर एक एक बूंद कान में डालने से कान दर्द में लाभ मिलता है। चमेली के पत्तों को गोमूत्र में भिगोकर कान में डालने से कान दर्द में लाभ मिलता है।

पेट के कीड़ों के लिए Jasmine Leave

चमेली के 10 ग्राम पत्तों को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर सेवन करने से पेट के कीड़े नष्ट होकर मल द्वारा बाहर निकल जाते हैं।

सिर दर्द के लिए Jasmine Leave

चमेली के दो से तीन पत्तों को लेकर गूल रोगन के साथ पीसकर नाक में एक एक बूंद डालने से मस्तिष्क की पीड़ा में लाभ मिलता है और चमेली के पत्ते को पीस कर उसका लेप बनाकर माथे पे लगाने से सर दर्द में आराम मिलता है, यह नेचुरल नुस्खा आम तौर पर अपनाया जाता है।

पैरों की एड़ियां फटने पर Jasmine Leave

चमेली के पत्तों को पीसकर एड़ियों के घाव पर लगाने से फटी एड़ियों की शिकायत से आराम मिलेगा।

Jasmine Leave

READ MORE : You Have Menstrual Problems: पीरियड्स को सही करने के लिए डाइट में करें इस भोजन को शामिल

READ MORE : How to care eyes: आँखों की देखभाल कैसे करें

READ MORE : Skin Allergies: अचानक हुई स्किन एलर्जी को खत्म करने के लिए घरेलू उपाय

Connect With Us : Twitter Facebook