होम / Haryana Government is in Constant Touch With The Ministry of External Affairs हरियाणा सरकार विदेश मंत्रालय के है लगातार संपर्क में

Haryana Government is in Constant Touch With The Ministry of External Affairs हरियाणा सरकार विदेश मंत्रालय के है लगातार संपर्क में

• LAST UPDATED : February 27, 2022

Haryana Government is in Constant Touch With The Ministry of External Affairs हरियाणा सरकार विदेश मंत्रालय के है लगातार संपर्क में

इंडिया न्यूज,चंडीगढ़।

Haryana Government is in Constant Touch With The Ministry of External Affairs : रुस व युक्रेन में हुए युद्ध के चलते युक्रेन में फंसे हुए भारतीयों के लिए हरियाणा सरकार विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में है । देश की तरफ से वहां फंसे भारतीयों को निकालने का क्रम लगातार जारी है। आज सुबह भी यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सकुशल सरकार की मदद से विशेष विमान के तहत भारत लाया गया।

एयरपोर्ट पर पहुंचे भारतीय नागरिकों के चेहरों पर देश लौटने की खुशी साफ देखी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार तथा हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हैं, जिनकी मदद से वे सकुशल देश लौट सके। हरियाणा सरकार यूक्रेन में हरियाणा के युवाओं को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में है।

मुख्यमंत्री संबंधित अधिकारियों से ले रहे लगातार अपडेट Haryana Government is in Constant Touch With The Ministry of External Affairs

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खुद इसे लेकर संजीदा हैं और लगातार अधिकारियों से इस संबंध में अपडेट ले रहे हैं। प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में फंसे हरियाणा के सभी नागरिकों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट के अनुसार ही नागरिकों को वहां से निकाला जाएगा।

एयरपोर्ट पर स्थापित किया जा रहा है हैल्पडेस्क

सरकार द्वारा एयरपोर्ट पर भी हेल्प डेस्ट स्थापित किया जा रहा है। हालांकि नियंत्रण कक्ष पहले ही स्थापित किया जा चुका है। नियंत्रण कक्ष हरियाणा में विदेश सहयोग विभाग के माध्यम से स्थापित किया गया है। भारतीय नागरिकों के लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर +91 9212314595,वहीं केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

नियंत्रण कक्ष में इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:- +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905 और टोल फ्री नंबर 1800118797 । यूक्रेन में भारतीय दूतावास में हेल्पलाइन के संपर्क विवरण हैं: फोन +380 997300428 +380 99730483 पर संपर्क कर सकते है ।

Haryana Government is in Constant Touch With The Ministry of External Affairs

READ MORE  :Recruitment of Posts on Contract Basis in Kendriya Vidyalaya Faridabad केंद्रीय विद्यालय फरीदाबाद में अनुबंध आधार पर पदों की भर्ती

Connect With Us : Twitter Facebook