होम / Neha Doing MBBS Refused to Come to India एमबीबीएस कर रही नेहा ने भारत आने से किया मना

Neha Doing MBBS Refused to Come to India एमबीबीएस कर रही नेहा ने भारत आने से किया मना

• LAST UPDATED : February 27, 2022

Neha Doing MBBS Refused to Come to India एमबीबीएस कर रही नेहा ने भारत आने से किया मना

पवन शर्मा,इंडिया न्यूज ,चंडीगढ़।

Neha Doing MBBS Refused to Come to India : रुस व युक्रेन युद्ध के दौरान जहां युक्रेन में चारों तरफ अफरा तफरी मची हुई है । वहीं अन्य देशों के विद्यार्थी जो वहां रहकर पढ़ाई कर रहे है । वह अपने देश को वापस लौटने की गुहार लगा रहे है । जबकि चरखीदादरी की निवासी नेहा सांगवान जो पिछले एक साल से युक्रेन में एमबीबीबएस की पढ़ाई कर रही है । उसने युक्रेन व भारत की एंबेसी को भारत लौटने पर साफ मना कर दिया है । उसने बताया कि जिस परिवार से मुझे अपने घर जैसा प्यार मिला उसे छोड़कर नहीं आ सकती ।

भारत से पढ़ने वाले हजारों छात्र वहां से किसी न किसी तरह से निकलने का प्रयास कर रहे हैं। बड़ी संख्या में छात्र पौलेंड के बार्डर पर फंसे हुए हैं तो कुछ हंगरी के। इन सबके बीच एक लड़की ऐसी भी है जिस ने यूक्रेन से आने के लिए अपने परिजनों को मना कर दिया। लड़की ने भारतीय एंबेसी का साफ कह दिया कि वह यहीं जीएंगी यहीं मरेगी।

नेहा सांगवान ने भारत आने से किया मना Neha Doing MBBS Refused to Come to India

चरखी दादरी की रहने वाली 18 साल की नेहा सांगवान कीव में ही रहकर एबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। पिछले एक साल से वह सारपेव नामक महिला व उसके तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ ही रहती है। रूस के हमले के बाद जब किव में अफरा तफरी का माहौल बना तो सभी लोग शहर को छोड़कर भागने लगे। भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने नेहा से संपर्क किया कि पोलैंड के लिए भारतीय छात्रों के लिए बस तैयार है आप भी आइए। मगर उसने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद नेहा की मौसी सविता जो फ्रांस में ही रहती उसने भी वहां से आने के लिए बोला।

सरकार ने भेजा उनको सुरक्षित बंकर में

नेहा की स्थिति को देखते हुए वहां की सरकार ने उन्हें एक सुरक्षित बंकर में भेज दिया है । उन्होंने बताया कि वह जिस परिवार के साथ एक साल रह रही है वह उसके लिए परिजनों की तरह है अब। परिवार का मुखिया राष्ट्रपति येलतंस्की की अपील पर सेना में भती हो गया है। ऐसे में अब उसकी जिम्मेवारी और बढ़ गई है। नेहा ने बताया कि सरकार ने अब उन्हे एक बंकर में सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। नेहा के परिजनों का कहना है कि उन्हे उनकी बेटी की बहुत चिंता है मगर गर्व भी है कि उनकी बेटी बहादुर भी है।

Neha Doing MBBS Refused to Come to India

READ MORE :Indian Navy Jobs for Women and Men भारतीय नौसेना में महिला व पुरुष वर्ग के लिए निकली नौकरी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
Karimganj Border : असम पुलिस ने करीमगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा
Arvind Kejriwal Haryana Road Show LIVE : मेरी रगों में हरियाणा का खून दौड़ रहा, तुम किसी को भी तोड़ सकते हो लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox