होम / Mrunal Thakur Replied to the Trollers मृणाल ठाकुर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

Mrunal Thakur Replied to the Trollers मृणाल ठाकुर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 28, 2022

इंडिया न्यूज, मुंबई

Mrunal Thakur Replied to the Trollers : मृणाल ठाकुर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिनेत्री वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करके अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं, जिस पर फैंस अपना प्यार लुटाना नहीं भूलते। लेकिन, इन सबके चलते मृणाल भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं।

Mrunal Thakur Replied to the Trollers

इस बार भी ऐसा ही हुआ। मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिनेत्री वर्कआउट करती नजर आ रही हैं, लेकिन जब यूजर्स ने इस वीडियो को देख मृणाल ठाकुर की बॉडी पर कमेंट किये तो वो चुप नहीं रहीं। बल्कि एक्ट्रेस ने हर किसी को करारा जवाब दिया है, जिससे यूजर्स की बोलती बंद हो गई।

Mrunal Thakur Replied to the Trollers

इस वीडियो में अभिनेत्री अपने फिटनेस एक्सपर्ट के साथ नजर आ रही थीं। वह एक्सपर्ट की मदद से डेली रूटीन वाला वर्कआउट कर रही थीं। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने ब्लैक टॉप और शॉर्ट्स पहना हुआ था।

Mrunal Thakur Replied to the Trollers

इस वीडियो को सेलेब्स द्वारा खूब पसंद किया गया। तमन्ना भाटिया, शोभिता धुलिपाला और सिद्धांत कपूर समेत कई सितारों ने मृणाल के इस वीडियो की तारीफ की। लेकिन, कुछ यूजर्स ने को यहां भी ट्रोल किया। एक यूजर ने को ट्रोल करते हुए लिखा, मटके की तरह है बैक। जिस पर उन्होनें कमेंट पर लिखा, थैंक्यू भैय्या जी।

वहीं, दूसरे यूजर ने अभिनेत्री को सलाह देते हुए लिखा, अपने लोअर पार्ट को कम करिए। नैचुरल लुक और ज्यादा अच्छा लगता है, बहुत अधिक मोटापा भ्रम पैदा करता है। इस पर मृणाल ने लिखा, कुछ इसके लिए पैसे खर्च करते हैं कुछ के पास यह स्वाभाविक रूप से होता है। हमें बस फ्लॉन्ट करना होगा दोस्त। आप फ्लॉन्ट करिए। मृणाल के इन जवाब से यह साफ हो गया कि वह लोगों की बातों को सुनकर चुप नहीं रहती हैं।

Mrunal Thakur Replied to the Trollers

अब मृणाल ठाकुर फिल्म जर्सी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। ये फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। वहीं, अब फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही हैं।

Mrunal Thakur Replied to the Trollers

Also Read: Shruti Haasan Turns Corona Positive श्रुति हासन हुई कोरोना पाजिटिव

Also Read: Producer Bhushan Kumar’s Release Date Revealed निमार्ता भूषण कुमार का रिलीज डेट को लेकर खुलासा!

Also Read: Producer Director Prakash Jha Wanted to Become a Painter पेंटर बनने की थी चाह निमार्ता निर्देशक प्रकाश झा

Also Read: Mrunal Thakur Replied to the Trollers मृणाल ठाकुर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT