इंडिया न्यूज
What Ananya Panday Said About Her Career Ahead : अनन्या पांडे ने अपने आगे के करियर के बारे में क्या कहा
बॉलीवुड की चार्मिंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म गहराइयां को लेकर काफी चर्चा में हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनन्या के पास बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट हैं। अब अदाकारा अपने को और आगे एक्सप्लोर करने का प्लान बना रही हैं।
उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि अनन्या ने स्पाइडर मैन एक्टर जेंदया के बारे में बात की और बताया, कि मैं भी उनकी तरह काम करना चाहती हूं। उनके जैसा किरदार निभाकर कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहती हैं।
अनन्या ने आगे हॉलीवुड में काम करने को लेकर बताया, अगर मुझे आने वाले समय में हॉलीवुड में काम करने के लिए आॅडिशन देना पड़ा तो मैं जरूर करने वाली हूं। पूरी दुनिया में काम करने का मौका मिलना काफी मजेदार है।
ओटीटी के जरिए दुनिया काफी छोटी हो गई हैअब आप किसी भी भाषा और सिनेमा में एक्सेस कर सकते हैं। आपको बता दें कि अनन्या के पास अभी लाइगर और खो गए हम कहां जैसी फिल्में हैं। लाइगर के जरिए अनन्या, साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आएंगी। विजय देवरकोंडा का ये बॉलीवुड डेब्यू होगा।
Also Read: Kangana Ranaut Receives Padma Shri Award कंगना रनौत ने हासिल किया पद्मश्री पुरस्कार
Also Read: Big Decision About the Film Adipurush फिल्म आदिपुरुष को लेकर आया बडा फैसला
Connect With Us : Twitter Facebook