होम / Eating Things Against The Combination can Cause Bad Health कॉम्बिनेशन के विरुद्ध चीजें खाने से हो सकता है स्वास्थ्य खराब

Eating Things Against The Combination can Cause Bad Health कॉम्बिनेशन के विरुद्ध चीजें खाने से हो सकता है स्वास्थ्य खराब

• LAST UPDATED : March 1, 2022

Eating Things Against The Combination can Cause Bad Health कॉम्बिनेशन के विरुद्ध चीजें खाने से हो सकता है स्वास्थ्य खराब

इंडिया न्यूज ।

Eating Things Against The Combination can Cause Bad Health : कई बार हमारा जो दिल करता है खा लेते है । लेकिन अक्सर हम ये भूल जाते है की किस चीज का किसके साथ कॉम्बिनेशन है या नहीं जो आगे जाकर हमारे स्वास्थ्य के साथ भी हानिकारक हो जाता है । वहीं कई प्रकार की बीमारियां हमें घेर लेती है,अब आप बात चाय की ही ले लो हम बड़े प्यार से चाय के साथ नमकीन,बिस्कुट,रस्क आदि खाते हैं। घर आए मेहमानों को पहले ठंडा पिलाते हैं,उसके बाद चाय पिलाते हैं। ये चीजें सेहत के लिए बहुत खतरनाक हो सकती हैं। आज हम आपको इनके बारे में कुछ जानकारी प्रदान करते है जाने क्या है ।

फूड का गलत कॉम्बिनेशन क्या है जाने Eating Things Against The Combination can Cause Bad Health

ऐसी कई चीजें हैं,जिन्हें अकेले खाया जाए तो वो फायदेमंद होती हैं, लेकिन विरुद्ध चीजों के साथ खाने से उनकी पौष्टिकता कम हो जाती है और वो सेहत के लिए हानिकारक बन जाती हैं। दूध के साथ नमक का सेवन सेहत के लिए बहुत हानिकारक है। आयुर्वेद में इसे विरुद्ध आहार माना गया है।

दूध वाली चाय के साथ जब हम नमकीन, बिस्कुट, रस्क आदि खाते हैं, तो ये विरुद्ध आहार बन जाता है और ये कॉम्बिनेशन शरीर को नुकसान पहुंचाता है। खाने की किसी भी चीज को लंबे समय तक प्रिजर्व करने के लिए उसमें नमक मिलाया जाता है। बिस्कुट, रस्क जैसी चीजों में भी नमक होता है और दूध वाली चाय के साथ इनका सेवन शरीर के लिए हानिकारक होता है।

गलत आहार से हो सकती हैं बड़ी बीमारियां

लंबे समय तक विरूद्ध आहार के सेवन से बड़ी बीमारियों का खतरा हो सकता है। ये एक तरह से शरीर में पॉइजन का काम करता है। ये तुरंत शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाता,लेकिन सुप्त अवस्था में शरीर में मौजूद रहता है। फिर जब शरीर किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आता है, तब ये उसे शरीर में विकसित होने में सहायता करता है और रोग जानलेवा बन जाता है। विरुद्ध आहार के सेवन से पेट की बीमारियां,त्वचा रोग, कैंसर जैसी बड़े रोग तक हो सकते हैं।

ये फूड कॉम्बिनेशन न खाएं

आजकल मार्केट में सिट्रस आइसक्रीम मिलती है,जिसमें आॅरेंज,ग्वावा,पान का फ्लेवर होता है। ग्वावा चिली आइसक्रीम भी मिलती है, जबकि दूध के साथ खट्टी चीजें और मिर्च नहीं खानी चाहिए। आयुर्वेद में दूध के साथ नींबू या खट्टी चीजों का सेवन वर्जित माना गया है।

मिल्कशेक का सेवन भी सही नहीं है, दूध के साथ फ्रूट नहीं खाने चाहिए।

लोग बड़े प्यार से बच्चों को वाइट सॉस पास्ता खिलाते है, इसमें दूध से साथ नमक और लाल मिर्च दोनों मिली होती हैं, जो बच्चों की सेहत बिगाड़ सकती हैं। वाइट सॉस पास्ता के बजाय बच्चों को रेड सॉस पास्ता खिला सकते हैं।

फिश यानी मछली बनाते समय उसमें दूध, क्रीम,दही, चीज आदि मिल्क प्रोडक्ट्स न मिलाएं।

शहद को कभी गर्म करके न खाएं। लोग वजन कम करने के लिए शहद को गरम पानी में मिलाकर पीते हैं, उसमें नींबू का रस मिलाते हैं, ये शरीर को नुकसान पहुंचाता है। ये फूड कॉम्बिनेशन आगे चलकर बड़ी बीमारी को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।

घी और शहद कभी एक साथ न खाएं।

चाय के साथ नमकीन और ड्राईफ्रूट न खाएं।

जरूरत से ज्यादा और बार-बार खाने से पेट में एसिडिटी बढ़ जाती है, इससे बचें।

गर्म-ठंडा एक साथ नहीं खाना चाहिए। गर्म जंक फूड के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने का चलन सेहत के लिए बहुत खतरनाक है।

Eating Things Against The Combination can Cause Bad Health

READ MORE :Know How The Selection is Done on The Posts of Delhi Police Sub-Inspector दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर कैसे होता है चयन जाने

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
Karimganj Border : असम पुलिस ने करीमगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा
Arvind Kejriwal Haryana Road Show LIVE : अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने पहुंचे हरियाणा
Haryana NCB : नशा तस्कर 2 किलो 399 ग्राम गांजा सहित काबू
Haryana Polls 2024 : प्रदेशभर में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च, जनता को किया जा रहा जागरूक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox