होम / Five Thousand Electricity Connections are Still Pending पांच हजार बिजली कनेक्शन अभी है पेडिंग

Five Thousand Electricity Connections are Still Pending पांच हजार बिजली कनेक्शन अभी है पेडिंग

• LAST UPDATED : March 1, 2022

Five Thousand Electricity Connections are Still Pending पांच हजार बिजली कनेक्शन अभी है पेडिंग

इंडिया न्यूज ।

Five Thousand Electricity Connections are Still Pending : शहर में पांच हजार से ज्यादा बिजली कनेक्शन पेडिंग है, लेकिन जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों ने फील्ड इंजीनियरों को बचाने के लिए ऊर्जा विभाग व सरकार को गलत सूचना देकर गुमराह कर दिया। डिस्कॉम ने सरकार को भेजी रिपोर्ट में जयपुर शहर में केवल 1620 कनेक्शन फाइल पेडिंग बताई है तथा 1395 कनेक्शन पेडिंग होने के लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को ही जिम्मेदार बता दिया।

रिपोर्ट डिस्कॉम के टेक्निकल डायरेक्टर केपी वर्मा ने भेजी है। दलील है कि आवेदनकर्ता की ओर से डिमांड नोटिस जमा नहीं करवाने पर कनेक्शन नही हो रहे है। जबकि उपभोक्ताओं को आरोप है कि शहर में पांच हजार से ज्यादा कनेक्शन बकाया है। फाइल ऑनलाईन प्रोसेस में नहीं चढ़ाते है कर्मचारी कनेक्शन जेईएन, कंज्यूमर क्लर्क और एस्टीमेटर की ओर से बार बार कमियां बता कर मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।

दफ्तरों के बार कनेक्शनों की दलाली करने वाले लोग बैठे रहते है। खुले तौर पर रिश्वत मांगी जाती है। अधीक्षण अभियंता व एक्सईएन जिम्मेदारों बचा रहे है। डिस्कॉम के कार्यालयों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जांच होनी चाहिए।

मैं नहीं ले सका हूं एक्शन,लिखित में सूचना दे तो होगी कार्रवाई : एसई Five Thousand Electricity Connections are Still Pending

डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता (जेसीसी) एके त्यागी का कहना है कि कोई जेईएन या एईएन गलत काम कर रहा है तो मै अपने स्तर पर जांच और कार्रवाई नहीं करवा सकता हूं। कोई व्यक्ति गलत कनेक्शन या कनेक्शन में देरी की लिखित सूचना दे तो कार्रवाई हो सकती है।

फाइल रख लेते है, उपभोक्ता चक्कर लगाता है

डिस्कॉम के सबडिवीजनों में इंजीनियरों व कंज्यूमर क्लर्क की मनमर्जी के कारण आफलाइन फाइलों को सिस्टम में ऑनलाईन नहीं किया जा रहा है। रिकॉर्ड में इन फाइलों की जानकारी ही नहीं है। इसके बावजूद डिस्कॉम आडिट नहीं करवा रहा है।

Five Thousand Electricity Connections are Still Pending

READ MORE : Consume Only 5 Grams of Salt in a Whole Day पूरे दिन में केवल 5 ग्राम नमक का करें सेवन

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT