होम / HBSE Date Sheet: जानिये, मार्च में कब होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

HBSE Date Sheet: जानिये, मार्च में कब होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

• LAST UPDATED : March 3, 2022

HBSE Date Sheet

तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज से उपलब्ध
दोनों परीक्षाएं एक ही सत्र में निर्धारित समय दोपहर 12.30 बजे से सायं 03.00 बजे तक होंगी संचालित
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़/भिवानी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि मार्च/अप्रैल-2022 की सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 30 मार्च, 2022 व सेकेंडरी की परीक्षा 31 मार्च, 2022 से प्रारम्भ होंगी। बोर्ड अध्यक्ष प्रो० (डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की परीक्षाएं 31 मार्च, 2022 से आरम्भ होकर 26 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी तथा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/ अतिरिक्त व अंक सुधार) की परीक्षाएं 30 मार्च, 2022 से आरम्भ होकर 29 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 12.30 बजे से सायं 3 बजे तक एक ही सत्र का समय निर्धारित किया गया है।

ये है सेकेंडरी का पूरा शेड्यूल

उन्होंने कहा कि सेकेंडरी (शैक्षिक /मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 31 मार्च को, अंग्रेजी विषय की परीक्षा 4 अप्रैल को, हिंदी विषय की परीक्षा 6 अप्रैल को, गणित/गणित विषय (केवल नेत्रहीन परीक्षार्थियों के लिए) परीक्षा 11 अप्रैल को विज्ञान/ विज्ञान विषय (केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थी के लिए की परीक्षा अप्रैल को शारीरिक व 19 स्वास्थ्य शिक्षा/ संस्कृत/उर्दू/ड्राइंग/ कृषि/कम्प्यूटर साइंस/गृह विज्ञान व संस्कृत साहित्य (केवल गुरुकूल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) एवं विभिन्न ऐच्छिक विषयों की परीक्षा 21 अप्रैल को, खुदरा/सुरक्षा/आॅटोमोबाइल/आईटी व आईटीईएस/ सौंदर्य और कल्याण/कृषि एवं धान की खेती/ रोगी देखभाल सहायक/शारीरिक शिक्षा और खेल/ बैंकिग एवं वित्त सेवाएं इत्यादि की परीक्षा 22 अप्रैल को एवं पंजाबी/आईटी/आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) एवं संस्कृत व्याकरण (केवल गुरुकूल/ संस्कृत विद्यापीठों के लिए) विषयों की परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 को संचालित होंगी।

सीनियर सेकेंडरी का शेड्यूल

बोर्ड सचिव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि अपीबर अतिरिक्त व अंक सुधार) की हिंदी (कोर/ ऐच्छिक)/ अंग्रेजी विशेष विषय की परीक्षा 30 मार्च को, भौतिकी विज्ञान/ अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा 1 अप्रैल को ललित कला (सभी विकल्प) एवं संस्कृत साहित्य वेद सिद्धान्त (केवल गुरुकुल / संस्कृत विद्यापीठों के लिए) विषयों की परीक्षा 2 अप्रैल को, गणित विषय की परीक्षा 5 अप्रैल को, शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा 7 अप्रैल को गृह विज्ञान की परीक्षा 8 अप्रैल को, अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक) विषय की परीक्षा 9 अप्रैल को सैनिक विज्ञान/नृत्य (सभी विकल्प)/ मनोविज्ञान एवं संस्कृत व्याकरण भाग-1 (केवल गुरुकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) विषयों की परीक्षा 11 अप्रैल को, पंजाबी विषय की परीक्षा 12 अप्रैल को, रसायन विज्ञान/लेखांकन/लोक प्रशासन विषयों की परीक्षा 13 अप्रैल को, भूगोल विषय की परीक्षा 18 अप्रैल को, कम्प्यूटर विज्ञान/आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी) विषयों की परीक्षा 19 अप्रैल को, इतिहास/जीव विज्ञान विषयों की परीक्षा 20 अप्रैल को, कृषि एवं दर्शन शास्त्र की परीक्षा 21 अप्रैल को, संस्कृत/उर्दू/बायोटेक्नालॉजी विषयों की परीक्षा 22 अप्रैल को, समाज शास्त्र/उद्यमिता विषयों की परीक्षा 26 अप्रैल को, राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा 27 अप्रैल को, संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प)/व्यवसायिक अध्ययन विषयों की परीक्षा 28 अप्रैल को तथा खुदरा/सुरक्षा/आॅटोमोबाइल/ आईटी व आईटीईएस/रोगी देखभाल सहायक/शारीरिक शिक्षा और खेल/सौंदर्य और कल्याण और स्टेनोग्राफी (हिंदी/अंग्रेजी)/ यात्रा पर्यटन एवं आतिथ्य/कृषि धान की खेती/मीडिया एनीमेशन/बैंकिंग एवं वित्त सेवाएं एवं संस्कृत व्याकरण भाग-2 (केवल गुरुकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) इत्यादि विषयों की परीक्षा 29 अप्रैल, 2022 को संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि Children with special need (CWSN) की सुविधा के दृष्टिगत विशेष विद्यालयों में पढ़ रहे दिव्यांग परीक्षार्थियों के सभी प्रकार के शुल्क माफ कर दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि हिसार, करनाल, गुरुग्राम स्थित विशेष विद्यालयों के परीक्षार्थियों के लिए उन्हीं के विद्यालय भवनों में परीक्षा केन्द्र नि:शुल्क स्थापित किये गए हैं।

Also Read: Haryana Vidhan Sabha Budget Session Update आयुष्मान भारत योजना: बीपीएल परिवारों सहित अन्य को शामिल करने की प्रकिया शुरू : विज

Read More: Haryana Vidhan Sabha Budget Session ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान की विशेष गिरदावरी का कार्य मार्च में : मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
Karimganj Border : असम पुलिस ने करीमगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा
Arvind Kejriwal Haryana Road Show LIVE : अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने पहुंचे हरियाणा
Haryana NCB : नशा तस्कर 2 किलो 399 ग्राम गांजा सहित काबू
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox