होम / New and Easy Beauty Tips नये और आसान ब्यूटी टिप्स

New and Easy Beauty Tips नये और आसान ब्यूटी टिप्स

BY: • LAST UPDATED : March 5, 2022

इंडिया न्यूज

New and Easy Beauty Tips : नये और आसान ब्यूटी टिप्स

आज के समय में त्वचा की देखभाल करना हम सबके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि चेहरे पर महीन रेखाएं और झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं और हमारा चेहरा बेजान लगने लगता है।

New and Easy Beauty Tips

त्वचा का ध्यान रखना जरूरी हैं बहुत जरूरी

त्वचा का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। अगर हमारी स्किन खराब हो रही है,और चेहरे का रंग बेरंग सा हो रहा है, दाग-धब्बे और झुर्रियां चेहरे से जाने का नाम ही नहीं ले रहें और पिंपल बार-बार हो जाते हैं,तो आपको अपनी स्किन की केयर कैसे करनी हैं तो ये आपको जरूर पता होना चाहिए। अगर आप भी मेकअप करती हैं फिर भी आप चीजों का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को खुबसुरत नहीं बना सकती, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। अगर आप भी अपनी ब्यूटी में निखार लाना चाहती हैं तो आपको ये ब्यूटी टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए।

New and Easy Beauty Tips

बाल को अच्छे से साफ करने का सय नहीं

अगर आपके पास बाल धोने का समय नहीं है तो आपको ड्राई शैम्पू के बारे में जरुर पता होना चाहिए। ये स्प्रे की तरह होता है। रात को पार्टी में जाने से पहले इसे बालों में लगा सकती हैं। स्प्रे को बालों की जड़ों में लगाएं ब्रश करें इससे बालों का सारा तेल, डस्ट और चिपचिपापन दूर हो जाएगा और आपके बाल शाइनी नजर आएगें।

New and Easy Beauty Tips

अगर आपके पास सेलून जाकर पेडिक्योर या मेनिक्योर करवाने का समय नहीं है तो आपको अपने पैरों और हाथों में रात को सोने से पहले पेट्रोलियम जैली लगाकर सोना चाहिए।

अगर आपके पास अपनी ड्रेस की मैचिंग की लिपस्टिक नहीं है तो आप बस लिप्स पर मॉइश्चराजर लगाकर फिर जैली लगाएं और फिर जो भी शेड आप अपने लिप्स पर चाहती हैं उस शेड का आई शैडो ब्रश की सहायता से लिप्स पर अप्लाई कर सकती हैं।

New and Easy Beauty Tips

Also Read: Kitchen Tips किचन टिप्स

Also Read: Follow These Tips for Strong Bones मजबूत हड्डियों के लिए अपनाएं ये टिप्स

Also Read: New and Easy Beauty Tips नये और आसान ब्यूटी टिप्स

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT