होम / The Actress Revealed About Her Married Life एक्ट्रेस ने किया, अपनी शादीशुदा जिन्दगी को लेकर खुलासा

The Actress Revealed About Her Married Life एक्ट्रेस ने किया, अपनी शादीशुदा जिन्दगी को लेकर खुलासा

• LAST UPDATED : March 5, 2022

इंडिया न्यूज

The Actress Revealed About Her Married Life : एक्ट्रेस ने किया, अपनी शादीशुदा जिन्दगी को लेकर खुलासा

टीवी एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज बेस्टसेलर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस सीरीज में उनके किरदार को काफी पसंद भी किया जा रहा है। गौहर हमेशा ही अलग-अलग किरदार निभाकर खुद को साबित करती जा रही हैं।

The Actress Revealed About Her Married Life

गौहर ने बेगम जान में एक प्रॉस्टिट्यूट से लेकर बद्रीनाथ की दुलहनिया में पुलिस आफिसर का किरदार निभाया। गौहर खान ने बेस्टसेलर में मयंका के अपने किरदार, अपनी शादीशुदा जिंदगी, स्ट्रगल जैसी बातों पर चर्चा की।

The Actress Revealed About Her Married Life

गौहर खान ने कहा कि यह सम्मान की बात है कि बेस्टसेलर मे मुझे इतना अच्छा किरदार निभाने का मौका मिला। गौहर खान अपने किरदारों के इलावा सोशल मीडिया पर अपने पति जैद दरबार के साथ तस्वीरों को लेकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। गौहर के फैन्स उनकी लव लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं।

The Actress Revealed About Her Married Life

अपने करियर में जैद की अहमियत और कैसे शादी के कारण उनके भीतर बदलाव आया, इस पर बात करते हुए गौहर ने कहा कि जैद मुझे मेरी दुआओं से मिले हैं। उनके आने से मेरी जिंदगी में काफी शांति सी हो गई है। मैं उनके सामने खुद को कमजोर महसूस करती हूं और वह मेरे लिए सबकुछ हैं। जो लोग यह कहते हैं कि शादी नहीं करनी चाहिए, मैं उन्हें कहूंगी कि शादी जरूर करनी चाहिए क्योंकि यह मरी जिन्दगी में हुई अब तक की सबसे अच्छी बात हैं।

The Actress Revealed About Her Married Life

Also Read: Big Disclosure About Salman Khan’s Fake Marriage सलमान खान की फेक मैरेज को लेकर बडा खुलासा

Also Read: Kiara Advani Had a Lot of Fun at Sister Ishita’s Pre Wedding कियारा आडवाणी ने बहन इशिता के प्री वेडिंग पर खूब एन्जॉय किया

Also Read: The Actress Revealed About Her Married Life एक्ट्रेस ने किया, अपनी शादीशुदा जिन्दगी को लेकर खुलासा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT