होम / Make Nail Polish at Home घर बैठे बनाएं नेल पॉलिश

Make Nail Polish at Home घर बैठे बनाएं नेल पॉलिश

• LAST UPDATED : March 5, 2022

Make Nail Polish at Home घर बैठे बनाएं नेल पॉलिश

इंडिया न्यूज ।

Make Nail Polish at Home : हाथ,पैरों की सुंदरता के लिए नेल पॉलिश का विशेष योगदान है । आज हम आपको कुछ तरीकें बताएंगे जिसके चलते आप घर बैठकर नेल पॉलिश बना सकते हो । लगभग हर लड़की और महिला नेल पॉलिश लगाने का शौक रखती है। नेल पॉलिश लगाने का आखिर शौक क्यों न रखें, इससे हाथों की शोभा जो बढ़ जाती है। नेल पॉलिश लगाने से सिर्फ हाथों की नहीं बल्कि,चेहरे की रंगत भी और स्टाइल भी सुंदर लगने लगती है।

कई महिला या लड़की डिफरेंट-डिफरेंट शेड्स के नेल पेंट्स लगाती हैं तो कई लड़कियां एक ही शेड्स लगाना पसंद करती हैं। लेकिन हर बार नेल पॉलिश खरीदने के लिए महिलाएं और लड़कियां बाजार का ही रुख करती हैं। ऐसे में अगर आपसे यह बोला जाए कि आप बाजार से न खरीदकर घर पर भी नेल पॉलिश बना सकती हैं । तो आइए जानते हैं।

नेल पॉलिश बनाने का पहला तरीका Make Nail Polish at Home

शायद आपको मालूम न हो लेकिन, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप नेचुरल तरीके से भी घर पर नेल पॉलिश आसानी से बना सकती हैं। इतना ही नहीं बल्कि, इस नेल पॉलिश से नाखूनों को एक अलग अंदाज में पॉलिश कर सकती हैं। घर पर नेचुरल तरीके से नेल पॉलिश बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी।

सामग्री

मेहंदी पाउडर-1 चम्मच
गुड़-50 ग्राम
लौंग-10

नेल पेंट बनाने का तरीका

नेल पेंट बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ को अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लीजिए।
अब इसे आप एक कटोरी में रखें और बीच में स्थान बनाकर इसमें लौंग को रख दें।
इसके बाद ऊपर से एक अन्य कटोरी को रखकर गैस पर रखें।

लगभग 8-10 मिनट तक कटोरी को गर्म करें। इसमें से कुछ भाप निकलेगा, जो कुछ समय बाद पानी में बदल जाएगा।
इसके बाद इस भाप में मेहंदी पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
अब आप मिश्रण में से लेकर नाखूनों पर कोट लगा सकती हैं।

महत्वपूर्ण बातें

घर पर इस तरह से तैयार किया हुआ नेल पॉलिश नाखूनों पर काफी समय तक रहता है। कुछ लोगों का मानना है कि ये नेल पेंट नाखूनों को किसी भी नुकसान से दूर रखता है। इसके इस्तेमाल से नेल्स का रंग परिवर्तन नहीं होता है। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि इससे नेल्स के आसपाल सूजन या दर्द से रहता मिलेगा और साथ में नाखून भी पीले नहीं होंगे। इस नेल पॉलिश को लेकर ये भी कहा जाता है कि ये आपके नाखून पर कम से कम 2 सप्ताह तक टीका रहेगा। नाखून पर लगाने के लिए आप नेल पेंट ब्रश या फिर कॉटन का भी सहारा ले सकती हैं।

नेल पेंट बनाने का दूसरा तरीका

गुड़, लौंग और मेहंदी पाउडर के इस्तेमाल के अलावा भी आप दूसरे तरीके से नेल पेंट बना सकती हैं। दूसरे तरीके से नेल पेंट को बनाने के लिए आपको कुछ अधिक सामानों की जरूरत पड़ेगी। नेल पेंट बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की खरीदारी बाजार से भी करनी पड़ सकती हैं। हां, जब आप इन चीजों को खरीदकर घर लाए तो छोटे बच्चों से इन चीजों को दूर ही रखें।

सामग्री

सैल्यूलाइड
रंग
अल्कोहल
एसीटोन
इथाइल एसीटेट
ईस्टर गम
एमाइल एसीटेट और
रेजिन

नेल पेंट बनाने का तरीका

इसके लिए सबसे पहले रंग को अल्कोहल में मिला लिया जाता है।
अब इस मिश्रण में एमाइल एसीटेट और एसीटोन डालकर अच्छे से मिक्स कर दिया जाता है।
मिक्स करने के बाद इसे एयर टाईट बोतल में कुछ देर के लिए रख दिया जाता है, ताकि अल्कोहल उड़े नहीं।
2-3 दिन बाद इसमें सैल्यूलाइड डालकर छोड़ दिया जाता है।

अब इसमें रेजिन (एक तरह से चिपकने वाला पदार्थ) डालकर अच्छे से मिक्स कर दिया जाता है और शीशे की बोतल में रख दिया जाता है।
अब इसमें फिर से हल्का रंग डालकर अच्छे से मिक्स कर दिया जाता है और नाखूनों पर अप्लाई किया जाता है।
कई लोग नाखूनों पर चिपकने के लिए ईस्टर गम का भी इस्तेमाल करते हैं।

Make Nail Polish at Home

READ MORE :Do not Cook These Things in Steel Utensils Otherwise Health May be Bad इन चीजों को न पकाएं स्टील के बर्तनों में वरना हो सकता है स्वास्थ्य खराब

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
Panipat Crime News : मकान से 30 लाख रुपए कैश व लाखों रुपए के गहने चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Murder Accused Arrested : चाकू से युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
Film Dialogues Converted Election Dialogues : आपने वोट दिया, मोगैंबो खुश हुआ…फिल्मी डायलॉग के पोस्टर कर रहे हैं मतदाताओं को आकर्षित
Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox