इंडिया न्यूज
World Premiere of Film Shamarjee Namkeen : फिल्म शमार्जी नमकीन का वर्ल्ड प्रीमियर
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे, ऐसे में उनके फैंस के लिए बडी खुशखुबरी है कि उनकी आखिरी फिल्म शमार्जी नमकीन का एक्सक्लूसिव वर्ल्ड प्रीमियर एमेजॉन प्राइम पर 31 मार्च को दुनियाभर में रीलीज होने जा रहा है।
आपको बता दें कि दिल छू लेने वाली कहानी शमार्जी नमकीन हाल ही में रिटायर हुए एक व्यक्ति की लाइफ पर आधारित है, जो एक बेचैन महिला के किटी सर्कल में शामिल होने के बाद कुकिंग को लेकर जुनूनी हो जाता है।
इस फिल्म का प्रीमियर 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों व क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होने जा रहा हैं। आपको बता दें कि हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित तथा एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर द्वारा मैकगफिन पिक्चर्स के अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान की मदद से प्रोड्यूज की गई इस फैमिली एंटरटेनर में जूही चावला, सुहैल नैय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ स्वर्गीय ऋषि कपूर और परेश रावल सहित कई एक्टर शामिल हैं।
शमार्जी नमकीन ऐसी पहली हिंदी फिल्म है, जिसमें दो दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और परेश रावल एक साथ एक ही किरदार निभाते देखे जाएगें।
READ ALSO : Ashram’s Latest Bold Photoshoot of Babita आश्रम की बबिता का लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट
READ ALSO: The Kashmir Movie Release Date द कशमीर फिल्म रिलीज डेट
READ ALSO: Shilpa Shetty Spotted At Airport एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं शिल्पा शेट्टी