होम / Will Take Water With Food खाने के साथ पानी का सेवन कर देगा बीमार

Will Take Water With Food खाने के साथ पानी का सेवन कर देगा बीमार

• LAST UPDATED : March 10, 2022

Will Take Water With Food खाने के साथ पानी का सेवन कर देगा बीमार

इंडिया न्यूज ।

Will Take Water With Food : अगर आप खाना खाते समय पानी पीते है तो इसे छोड़ दीजिए । ये आदत आपको बीमार कर सकती है । खाने के साथ पानी पीने से आपके शरीर में गैस,बदहजमी,एसिडिटी आदि कई प्रकार की बीमारियां हो जाएंगी । आज हम आपको इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते है । खाना खाते हुए पानी पीने की आदत आम है। घर के सदस्यों को खाने के साथ पानी का ग्लास देना भूल जाओ, तो दो निवाले के बाद ही पानी लाना की आवाज आती है। खाना खाते हुए आप या घर के अन्य सदस्य पानी पीने के आदी हैं, तो इस खबर को गंभीरता से लेना जरूरी है। ऐसा करने से शरीर कई तरह की बीमारियों से घिर सकता है।

खाने के समय पानी क्यों नहीं पीना चाहिए

खाना खाने के साथ ही पेट में जठराग्नि प्रदीप्त हो जाती है। यह खाना पचाने का काम करती है। खाना खाते हुए या खाने के फौरन बाद पानी पीने से जठराग्नि मध्यम पड़ जाती है, जिसकी वजह से खाना ठीक तरह से पच नहीं पाता है। जठराग्नि आमाशय की उर्जा की तरह काम करती है। खाते वक्त या उसके तुरंत बाद पानी पीने की गलती दोहराने की वजह से देर तक भूख नहीं लगना, पेट में भारीपन महसूस होना और अपच जैसी शिकायतें शुरू हो सकती हैं।

खाने के समय पानी क्यों नहीं पीना चाहिए

खाने-पीने की आदत पाचन तंत्र कमजोर करती है। इसकी वजह से गैस, सीने में जलन जैसी दिक्कतें भी शुरू हो जाती है। खाने के साथ पानी पीने की वजह से खाने में मौजूद पोषक तत्व पानी में घुलकर यूरिन के साथ बाहर निकल आते हैं। ऐसा होने से शरीर को जरुरी न्यूट्रिएंट्स नहीं मिल पाते हैं। जिसका असर इम्युनिटी पर भी पड़ता है। खाने के साथ या तुरंत बाद पानी पीने से खाने में मौजूद ग्लूकोज डाइजेस्ट नहीं होता है और शरीर में चर्बी बनकर जम जाता है, जिसकी वजह से तोंद निकलने लगती है। हेल्दी लाइफ के लिए खाना खाने के कुछ समय पहले और बाद पानी पीना चाहिए। जरूरत पड़ने पर खाने के दौरान कुछेक घूंट पानी पीने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन इसे आदत न बनाना बेहतर विकल्प साबित होता है।

बचपन से डालें यह आदत

खाने-पीने की आदतें बचपन से ही पड़ जाती हैं। इसलिए अपनी आदत सुधारने के साथ-साथ बच्चों में भी खाने के दौरान पानी न पीने की आदत डालना जरूरी है। अगर जरूरी हो, तो छोटे ग्लास में थोड़ा पानी भरकर सामने रखें और तीखा लगने पर या जिद करने पर ही बच्चे को एक सिप पानी दें।

कितनी देर पहले पानी पीना सही

खाना खाने से आधे घंटे पहले पानी पीना सही माना जाता है. इससे भूख कुछ कम लगती है और जरूरत से ज्यादा खाने से बचते हैं। हालांकि इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि खाने बैठने के ठीक पहले पानी नहीं पीना चाहिए. आयुर्वेद की मानें तो खाने के पहले पानी पीने से शरीर कमजोर होता है। वहीं खाने के आधे घंटे बाद पानी पीना सबसे बेहतर माना जाता है।

Will Take Water With Food

READ MORE :Drinking Tea on an Empty Stomach in The Morning can Make The Body a Home of Diseases सुबह खाली पेट चाय पीने से शरीर बन सकता है बीमारियों का घर

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Rohtak के गांव सांघी नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला
Kalka Jan Ashirwad Rally : सीएम नायब सैनी ने कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए की मतदान की अपील
Haryana Assembly Elections को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान 48.27 लाख की राशि बरामद 
CM Nayab Saini : कांग्रेस ने झूठी घोषणाओं से जनता को बरगलाया तो भाजपा ने उन घोषणाओं को सिद्ध कर दिखाया
Manohar Lal Khattar : तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद करनाल में अलग से बसाया जाएगा आईएमटी शहर
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox