होम / Jaideep Ahlawat’s Disclosure About the Film Raazi 2 फिल्म राजी 2 को लेकर जयदीप अहलावत का खुलासा

Jaideep Ahlawat’s Disclosure About the Film Raazi 2 फिल्म राजी 2 को लेकर जयदीप अहलावत का खुलासा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 10, 2022

इंडिया न्यूज

Jaideep Ahlawat’s Disclosure About the Film Raazi 2 : फिल्म राजी 2 को लेकर जयदीप अहलावत का खुलासा

 

बॉलीवुड चार्मिंग एक्ट्रेस आलिया भट्ट की नई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। आपको बता दें कि अब तक फिल्म ने महज 13 दिन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में आलिया की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है।

Jaideep Ahlawat’s Disclosure About the Film Raazi 2

आपको बता दें कि बॉलीवुड की इस टैलेंट अदाकारा की फिल्म राजी भी उनकी करियर की ऐसी फिल्म थी, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई। ऐसे में गंगूबाई काठियावाड़ी देखने के बाद लोग आलिया की राजी को भी याद कर रहे हैं और कुछ तो राजी 2 की बात भी करने लगे हैं। तो क्या फिल्म का सीक्वल आएगा?

Jaideep Ahlawat’s Disclosure About the Film Raazi 2

आपको बता दें कि इस बात पर खुद राजी के एक एक्टर जयदीप अहलावत ने बात की है। उन्होंने फिल्म राजी में खालिद मीर का किरदार निभाया था। खालिद आलिया के कैरेक्टर सहमत का ट्रेनर और हैंडलर होता है। राजी फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया। एक इंटरव्यू में जयदीप ने इशारा किया कि फिल्म के सीक्वल के पूरे पूरे चांस हैं।

Jaideep Ahlawat’s Disclosure About the Film Raazi 2

आलिया के दोबारा फिल्म में आने के चांस लग रहे हैं लेकिन यह पूरी तरह से एक अलग स्टोरी होगी। उन्होंने बताया कि मेघना इस फिल्म का सीक्वल तभी बनाएंगी जब उन्हें इसके पीछे कोई जबरदस्त कारण मिलेगा। जयदीप इस बात पर सहमत हैं कि फिल्म को आगे बढ़ाने का स्कोप है। इसलिए राजी 2 की उम्मीद की जा सकती है लेकिन वो मेघना को ही पता होगा क्योंकि उन्होंने राजी 2 को लेकर किसी को कुछ भी नहीं बताया हैं।

Jaideep Ahlawat’s Disclosure About the Film Raazi 2

READ ALSO: World Premiere of Film Shamarjee Namkeen फिल्म शमार्जी नमकीन का वर्ल्ड प्रीमियर

READ ALSO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पूजा हेगड़े Pooja Hegde Spotted At Airport

READ ALSO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए वरुण शर्मा Varun Sharma Spotted At Airport

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT