इंडिया न्यूज
Bhagwant Mann Leaves for Delhi to Meet Kejriwal : केजरीवाल से मिलने दिल्ली रवाना हुए भगवंत मान
पंजाब में रिकॉर्ड तोड़ने वाली सीटें जीतने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। पंजाब पार्टी के सीएम भगवंत मान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वहां वे अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। और इसके बाद कल गवर्नर से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। भगवंत मान ने बताया कि 1 या 2 दिन में सारा काम हो जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह होगा खटकड़ कलां में
भगवंत मान ने बताया कि मैं दिल्ली पार्टी बनाने वाले नेशनल कनवीनर को बधाई देने के लिए जा रहा हूं। भगवंत मान ने बताया कि उनका शपथ ग्रहण समारोह शहीए ए आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा। भगवंत मान ने यह भी कहा कि पंजाब चुनाव में अहंकारी लोगों की हार हुई। और लोगों ने आम आदमी को जिताया।
जल्द होगी विधायक दल की मीटिंग
भगवंत मान ने बताया कि आम आदमी पार्टी के विधायक दल की मीटिंग जल्द ही होने वाली हैं। उन्होंने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके विधायक आम आदमी और ईमानदार हैं, जिन्हें कहीं बाहर ले जाने की जरूरत नहीं है।
आप को मिली पंजाब में 92 सीटें
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में विस चुनाव में 92 सीटें जीती हैं। वहीं कांग्रेस को 18, अकाली दल को 4, भाजपा को 2 और एक आजाद के खाते में गई। राज्य में आप की लहर इस कदर चली कि पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, कैप्टन अमरिंदर सिंह के इलावा नवजोत सिद्धू, सुखबीर बादल्र समेत कई दिग्गज की हार हुई।
READ ALSO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पूजा हेगड़े Pooja Hegde Spotted At Airport
READ ALSO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए वरुण शर्मा Varun Sharma Spotted At Airport