होम / Special Vaccination Week In Haryana सभी जिलों में 13 मार्च तक चलेगा टीकाकरण अभियान : अनिल विज

Special Vaccination Week In Haryana सभी जिलों में 13 मार्च तक चलेगा टीकाकरण अभियान : अनिल विज

• LAST UPDATED : March 12, 2022

Special Vaccination Week In Haryana

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।

Special Vaccination Week In Haryana हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज (Haryana Health and Family Welfare Minister Anil Vij) ने कहा है कि राज्य सरकार ने मेवात, पलवल और पानीपत को छोड़कर हरियाणा के सभी जिलों में विशेष टीकाकरण सप्ताह आयोजित करने की शुरूआत की है जोकि 7 मार्च से 13 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। वही, मेवात, पलवल और पानीपत को भारत सरकार के कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत गहन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 4.0 में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि यह देखा गया है कि कोविड-19 महामारी के कारण टीकाकरण सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इसलिए, 0-2 वर्षों के बीच टीकाकरण कवरेज में सुधार करने के उद्देश्य से, सभी ड्रॉप आउट और छूटे हुए बच्चों (0-2 वर्ष) और गर्भवती महिलाओं को कवर करने के लिए डिप्थीरिया और टेटनस बूस्टर (डीपीटी-एटी) की बूस्टर खुराक के साथ बच्चों को टीका लगाने के लिए 5 वर्ष, टेटनस और वयस्क डिप्थीरिया वैक्सीन 10 और 16 वर्ष की आयु को कवर करने लिए विशेष टीकाकरण सप्ताह 7 मार्च 2022 से 13 मार्च 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 10 मार्च 2022 तक 7405 सत्र हो चुके हैं जिसमें 178012 बच्चों (0-2 वर्ष) और 10438 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया है। इन सत्रों के दौरान 46285 बच्चों को डीपीटी 5 की खुराक, 83807 बच्चों को टीडी 10 और 64963 बच्चों को टीडी16 का टीका लगाया गया है।

सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0- मिशन इंद्रधनुष सरकार की प्रमुख पहल

सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0- मिशन इंद्रधनुष सरकार की प्रमुख पहल है। भारत सरकार नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अनुसार सभी आंशिक रूप से टीकाकृत बच्चों (2 वर्ष तक) और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करके टीकाकरण कवरेज बढ़ाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में जिलों में टीकाकरण कवरेज में सुधार लाने हेतु मिशन इंद्रधनुष के तहत उच्चतम स्तर पर कार्य कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण कवरेज में सुधार के लिए प्रतिबद्ध भारत सरकार ने अब भारत के चयनित जिलों में गहन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 4.0 शुरू किया है। हरियाणा राज्य में मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) 4.0 के लिए राज्य के 3 जिलों (मेवात, पलवल और पानीपत) को शामिल किया गया है। आईएमआई 4.0 का उद्देश्य 2 वर्ष से कम उम्र के असंबद्ध और आंशिक रूप से टीकाकरण वाले बच्चों का टीकाकरण 90 प्रतिशत से ज्यादा टीकाकरण कवरेज और असंक्रमित गर्भवती महिलाओं को कवर करना है। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 के तीन दौर मेवात, पलवल और पानीपत जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक दौर सात दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें आरआई दिन, रविवार और सार्वजनिक अवकाश शामिल हैं जिसके तहत राउंड 1 के तहत 7 मार्च 2022, राउंड 2 को 4 अप्रैल 2022, राउंड 3 को 2 मई 2022 से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि पहला राउंड 7 मार्च 2022 को शुरू हुआ है और 10 मार्च 1573 तक सत्र आयोजित किए गए हैं जिसमें 17743 बच्चे (0-2 वर्ष) और 4622 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया है।

Also Read: Delhi Fire Accident 7 लोगों की मौत, 60 झुग्गियां राख

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Arjun Ram Meghwal : हुड्डा और उनके समर्थकों ने कुमारी सैलजा का जो अपमान किया, उसे हरियाणा की जनता कभी नहीं भूलेगी
Fraud Name Of Sending Abroad : विदेश भेजने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पानीपत पुलिस
Rules Are Ignored In Elections : लाउडस्पीकर, डीजे व अन्य कानफोड़ू चुनाव प्रचार का खूब हो रहा प्रयोग
Neeru Vij : भाजपा विश्व की सबसे विशाल राजनैतिक पार्टी ही नहीं, बल्कि सबसे अधिक अनुशासित पार्टी
Voting stamp On OPD Slip : स्वास्थ्य विभाग में ओपीडी पर्ची पर मोहर लगा किया मतदान का आह्वान
Panchkula Assembly : पंजाबी समाज का भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता को समर्थन
Panipat Crime : पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थान पर 6 कारों से 19 लाख 63 हजार 800 रुपए कैश किया बरामद
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox