इंडिया न्यूज
Film Banned Due to Controversial Scene : विवादित सीन के कारण बैन हुई फिल्म
हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड द्वारा अभिनीत फिल्म को वियतनाम में प्रतिबंध लगा दिया गया है। आपको बता दें कि इस विवादित फिल्म में दक्षिण चीन सागर को बीजिंग क्षेत्र में दशार्या गया है।
चीन के दावों को दशार्ने वाले इस विवादित मैप को दिखाने के चलते वियतनाम ने अपने यहां फिल्म रिलीज पर रोक लगा दी। आपको बता दें कि मार्क वॉल्बर्ग, एंटोनियो बैंडेरस और हॉलैंड अभिनीत सोनी की फिल्म 18 मार्च को राष्ट्रव्यापी रिलीज के लिए निर्धारित की गई। लेकिन वियतनाम ने बैन कर दिया है।
ये है मामला
एक्शन-एंड-एडवेंचर वाली फिल्म वल्लूँं१३ी ितथाकथित नौ-डैश लाइन की विशेषता वाला एक नक्शा दिखाता है, जो विवादित जल पर बीजिंग के विशाल दावों की पुष्टि करता है जिस पर वियतनाम का दावा है। दक्षिण चीन सागर में तेल और गैस का विशाल भंडार है। चीन के पड़ोसी देशों को हमेशा इस बात की चिंता लगी रहती है कि चीन लगातार इस क्षेत्र को अतिक्रमित करने में लगा रहता है।
तमाम बार इस क्षेत्र को अपने मैप में दशार्ने की कोशिशें करता रहा है। वहीं वियतनाम के सिनेमा विभाग के निदेशक वी कियान थान ने राज्य नियंत्रित जिग न्यूज आउटलेट को बताया कि फिल्म समीक्षा के दौरान, राष्ट्रीय मूल्यांकन और वर्गीकरण परिषद ने पाया कि फिल्म में कई विवादित क्षेत्रों को गलत तरीके से मैप में दिखाया गया है। इसलिए, इस फिल्म को स्क्रीनिंग से प्रतिबंधित कर दिया गया है। फिल्म के आॅफिशियल फेसबुक पेज पर वियतनामी यूजर्स ने गलत व विवादित मैप को लेकर कमेंट्स भी किए हैं।
Also Read: Tips to Keep Kidney Healthy किडनी को हेल्थी रखने के लिए टिप्स