होम / Policeman Arrested For Slapping Traffic Inspector ट्रैफिक इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने के जुर्म में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Policeman Arrested For Slapping Traffic Inspector ट्रैफिक इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने के जुर्म में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : March 14, 2022

Policeman Arrested For Slapping  Traffic Inspector ट्रैफिक इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने के जुर्म में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।

Policeman Arrested For Slapping  Traffic Inspector : ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने के जुर्म में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है । यह घटना लगे हुए जाम के कारण हुई थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है ।

आपको बता दें कि यह घटना 10 मार्च की है। 10 मार्च के दिन दिल्ली के खानपुर इलाके में हेड कांस्टेबल भगीरथ ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने आरोपी कांस्टेबल अशोक और हेड कांस्टेबल सरनाम को उनकी सड़क किनारे खड़ी कार को हटाने के लिए कहा। लेकिन उन दोनों ने हेड कांस्टेबल की बात मानने से इनकार कर दिया जिसके चलते यह बातचीत बहस में बदल गई और उग्र हो गई।

इसी बीच गुस्से में आकर आरोपी कांस्टेबल अशोक और सरनाम ने भगीरथ को थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 186, 353, 332 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Policeman Arrested For Slapping  Traffic Inspector

READ MORE :After Holi There was Support on The Head,Burnt to Ashes with The Family होली के बाद सिर पर सजना था सहरा,परिवार के साथ जलकर हुआ राख

Connect With Us : Twitter | Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT