होम / Home Remedies to Remove Blackheads From Face चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए घरेलू उपाय

Home Remedies to Remove Blackheads From Face चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए घरेलू उपाय

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 14, 2022

इंडिया न्यूज

Home Remedies to Remove Blackheads From Face : चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए घरेलू उपाय

ब्लैकहेड्स के कारण अधिकतर लड़कियां परेशान हैं। बारिश के मौसम में यह समस्या और भी जायदा हो जाती है, क्योंकि वातावरण में अधिक उमस और चिपचिपाहट के कारण ब्लैकहेड्स अधिक होने लगते हैं। ब्लैकहेड्स चेहरे की खूबसूरती का खराब करते है। ये खासतौर पर काले या सफेद तरह के दाने नाक व थोड़ी के आसपास होते हैं।
इसे हटाने के लिए वैसे तो बाजार से बहुत सी चीजें मिलती है। मगर आप ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें। चलिए जानते हैं ब्लैकहेड्स हटाने के कुछ घरेलू उपायों को आजमा कर देखें।

Home Remedies to Remove Blackheads From Face

ब्लैकहेड्स होने के कारण

ब्लैकहेड्स ज्यादातर लड़कियों को नाक पर होता है लेकिन कुछ लोगों में ये पीठ, सीने, गर्दन, हाथ और कंधों पर भी हो सकते हैं। ये काले रंग के होते हैं, जो उभार की तरह दिखते हैं। दरअसल, हेयर फॉलिकल्स के ब्लॉक होने पर ये त्वचा पर निकल आते हैं। अमेरिकन एकेडमी आॅफ डर्मटोलॉजी का कहना है कि ब्लैकहेड्स एक प्रकार का स्किन डिसआॅर्डर होता है।

Home Remedies to Remove Blackheads From Face

नीम की पत्तियों का करें इस्तेमाल

नीम की कुछ पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाएं। इसमें हल्दी, शहद, नींबू का रस मिला दें। इस पेस्ट को जहां-जहां भी ब्लैकहेड्स है वहां लगाएं। आधे घंटे तक छोड़ दें। नींबू, नीम और हल्दी से त्वचा नरम बनती है और बैक्टीरिया का भी नाश होता है।

हल्दी का उपयोग

इसके लिए एक कटोरी में 1-1 चम्मच हल्दी और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इससे प्रभावित जगह की मसाज करें। 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें। दिन में 2 बार इस मिश्रण को लगाएं। आपको जल्द ही फर्क महसूस होगा।आप ब्लैक हेड्स रिमूव करने के लिए हल्दी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Home Remedies to Remove Blackheads From Face

शहद का इस्तेमाल

घर में शहद तो होगा ही। शहद चेहरे पर लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें। फिर पानी से चेहरा धो लें। शहद का इस्तेमाल लगातार कुछ दिनों तक करने से स्किन तो कोमल बनती ही है, ब्लैकहेड्स भी निकल जाते हैं।

नींबू का उपयोग

ब्लैककहेड्स हटाने के लिए नींबू काफी कारगर माना गया है। यह स्किन पोर्स को गहराई से साफ करके ब्लैक हेड्स हटाने में मदद करता है। इसके लिए एक कटोरी में 1-1 चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाएं। इसे हल्के से मसाज करते हुए ब्लैक हेड्स पर लगाएं। फिर इसे पूरे चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं। बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें।

आलू का इस्तेमाल

आलू का रस त्वचा से आयल को सोखने के साथ ही डेड स्किन को भी हटाने में मदद करता है। इससे रोम छिद्र खुल जाते हैं और ब्लैकहेड्स बाहर निकल जाते हैं। एक आलू को बीच से काट लें। कटे हुए आलू को ब्लैकहेड्स वाले भाग पर घिसें। ऐसा दस मिनट तक करके देखें। आलू से भी ब्लैकहेड्स हटा सकती हैं।

Home Remedies to Remove Blackheads From Face

Also Read: Tips to Keep Kidney Healthy किडनी को हेल्थी रखने के लिए टिप्स

Also Read: These Serious Problems Can be Caused by Green Tea जानिए ग्रीन टी के फायदे और नुकसान,ग्रीन टी से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं

Connect With Us : Twitter Facebook