होम / PRTC Bus Accident In Nabha भगवंत मान के रोड शो से वापस आते बस पलटी, कई समर्थक घायल

PRTC Bus Accident In Nabha भगवंत मान के रोड शो से वापस आते बस पलटी, कई समर्थक घायल

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 14, 2022

PRTC Bus Accident In Nabha

इंडिया न्यूज, नाभा।
PRTC Bus Accident In Nabha पंजाब के सीएम बनने जा रहे भगवंत मान के रोड शो से वापस आती हुई PRTC बस पलटने की खबर है। मालूम हुआ है कि अमृतसर गई पीआरटीसी बस पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब बस आम आदमी पार्टी के समर्थकों के साथ लौट रही थी। बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है जिसमें सीएम फेस भगवंत मान की ओर से पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप के सभी विजयी विधायकों के साथ अमृतसर के श्री दरबार साहिब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पार्टी समर्थक भी शामिल हुए।

बस में सवार थे नाभा क्षेत्र के समर्थक

जानकारी के अनुसार जिस पीआरटीसी बस में हादसा हुआ है, उसमें नाभा इलाके के आम आदमी पार्टी के समर्थक सवार थे। हादसा अमृतसर से नाभा लौटते समय रात करीब 10.30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बस में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। जानकारी सामने आई है कि बस अपना मोड काटते हुए अचानक पलट गई। इस दौरान मजदूरों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए जिन्हें सरकारी अस्पताल नाभा ले जाया गया। बस चालक ने कहा कि ये बसें उन गांवों में नहीं जा सकती, जिन्हें गांवों में भेजा गया है।

देव मान ने धर्मसोत को नाभा में हराया था

आम आदमी पार्टी के देव मान ने नाभा से विधानसभा चुनाव लड़ा था। देव मान ने कांग्रेस विधायक साधु सिंह धर्मसोत को कई मतों से हराया था। यह भी बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी के समर्थक साधु सिंह धर्मसोत की जमानत जब्त कर ली गई है।

Read More: Many Former ministers join Aam Aadmi Party हरियाणा से कई पूर्व विधायक और मंत्रियों ने थामा ‘आप’ का दामन

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT