होम / IND vs SL 2nd Test भारत ने लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीती

IND vs SL 2nd Test भारत ने लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीती

• LAST UPDATED : March 15, 2022

IND vs SL 2nd Test

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
IND vs SL 2nd Test भारत ने श्रीलंका को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर तीसरी बार क्लीन स्वीप किया है। इसके साथ ही यह रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की लगातार 14वीं जीत है। भारतीय टीम ने टी20 और वनडे में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत से शुरूआत की थी। रोहित के भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद भारतीय टीम ने 9 टी20, 2 टेस्ट और 3 वनडे जीते हैं। अक्टूबर में कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को टीम की कमान मिली थी। जिसके बाद भारतीय टीम नवंबर 2020 में न्यूजीलैंड को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था। वहीं फरवरी में भारतीय टीम ने भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज की टीम को 3 मैच की वनडे और 3 मैच की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। वेस्टइंडीज की टीम को हराने के बाद भारत की टीम ने श्रीलंका को भी क्लीन स्वीप किया।

भारतीय जमीन पर 15वीं सीरीज 

श्रीलंका को हराने के साथ ही भारत ने अपनी जमीं पर लगातार 15वें टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित की कप्तानी में भारत ने पहली टेस्ट सीरीज जीती। 2012 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत में सीरीज हारी थी। उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। उस सीरीज के बाद से अब तक भारत ने एक भी टेस्ट सीरीज भारत में नहीं हारी है।

तीसरी बार किया क्लीन स्वीप

दूसरे मैच में श्रीलंका को हराते ही भारत ने तीसरी बार श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले दो बार भारत श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में क्लीन स्वीप कर चुका है। भारत ने श्रीलंका को 1993-94 और 2017 टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। यह तीसरा मौका था जब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में क्लीन स्वीप किया हो।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

भारत के 447 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। दूसरी पारी की तीसरी ही गेंद पर ओपनर लाहिरू थिरिमाने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। श्रीलंका का पहला विकेट 0 पर गिरने के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस के बीच 97 रनों की साझेदारी हुई। उस साझेदारी को अश्विन ने तोड़ा। 105 रनों तक पहुंचते हुए श्रीलंका ने 4 विकेट गंवा दिए।

एंजिलो मैथ्यूस 1 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए। वहीं धनंजय डी सिल्वा 4 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। उसके बाद कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाया। एक छोर पर कप्तान रन बनाते रहे दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 107 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए। आउट होने से पहले करुणारत्ने ने टेस्ट में अपना 14वां शतक पूरा कर लिया था।

image

  

भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हराकर सीरीज की अपने नाम

भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को दूसरे टेस्ट में 238 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने तीसरी बार श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 447 रनों का टारगेट दिया था लेकिन श्रीलंका की पूरी टीम 208 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

Bengaluru, Mar 14 (ANI): Indian players taking positions at the slip cordon on the 3rd day of the second test match between India and Sri Lanka, at M.Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru on Monday. (ANI Photo)

 

Bengaluru, Mar 14 (ANI): Indian team’s Physiotherapist Nitin Patel attends Mayank Agarwal on the 3rd day of the second test match between India and Sri Lanka, at M.Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru on Monday. (ANI Photo)

 

Bengaluru, Mar 14 (ANI): Sri Lanka’s Suranga Lakmal being congratulated by India’s Jasprit Bumrah on his last international match during the 3rd day of the second test match between India and Sri Lanka, at M.Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru on Monday. India won the match by 238 runs. (ANI Photo)

 

Bengaluru, Mar 14 (ANI): India’s skipper Rohit Sharma with the Paytm Trophy during the post as India beat Sri Lanka by 238 runs on the 3rd day of the second test match between India and Sri Lanka, at M.Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru on Monday. India won the series 2-0. (ANI Photo)

 

Bengaluru, Mar 14 (ANI): India’s skipper Rohit Sharma on the 3rd day of the second test match between India and Sri Lanka, at M.Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru on Monday. India won the match by 238 runs and swept the Paytm series 2-0. (ANI Photo)

image

Read More: Vidhan Sabha Budget Session 15 March 2022 पंचकूला अधिग्रहित भूमि बारे ये बोले मुख्यमंत्री

Read More: Haryana Vidhan Sabha Budget Session 2010 से हुई सभी रजिस्ट्रियों की होगी जांच : मनोहर लाल

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT