होम / Best Place in India to Visit on Birthday बर्थडे पर घूमने के लिए भारत की बेहतरीन जगह

Best Place in India to Visit on Birthday बर्थडे पर घूमने के लिए भारत की बेहतरीन जगह

• LAST UPDATED : March 15, 2022

इंडिया न्यूज

Best Place in India to Visit on Birthday : बर्थडे पर घूमने के लिए भारत की बेहतरीन जगह

क्या आप भी भीड़भाड़ वाले शहर से ब्रेक लेकर कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो परिवार और दोस्तों से साथ घूमने के लिए बहुत सारे खूबसूरत और मजेदार पर्यटन स्थल हैं। आप अपने पार्टनर के साथ समय बिताने, बर्थडे पार्टी या हनीमून के लिए जा सकते हैं। इन जगहों पर आप मौके और मौसम के हिसाब से जा सकते हैं। आप अपने खास दोस्तों, परिवार या करीबियों के साथ इस बार अपने जन्मदिन पर किसी रेस्टोरेंट, पब या घर पर पार्टी करने के बजाए ट्रिप प्लान करें।

Best Place in India to Visit on Birthday

इससे आपका जन्मदिन तो यादगार बनेगा ही, साथ ही अपनों के साथ अच्छा वक्त बिताने का भी मौका मिलेगा। इन जगहों पर आप भी दोस्तों व परिवार के साथ जरूर जाएं। तो आइए जानते है हम इन खूबसूरत और मजेदार पर्यटन स्थल के बारे में।

कुल्लू मनाली


कुल्लू मनाली भारत में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। ये अपनी सुंदरता और शांति के कारण पूरे भारत से पर्यटकों को आकर्षित करता है। सर्दियों के दौरान ये जगह और भी मनोरम लगती है, जब ये ताजी बर्फ से ढक जाती है। अपने शानदार दृश्यों के अलावा आप यहां रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग का आनंद भी ले सकते हैं।

Best Place in India to Visit on Birthday

आगरा


दिल्ली से लगभग दो से तीन घंटों में आगरा पहुंच कर उसी दिन वहां के दार्शनिक स्थल घूम सकते हैं और रात तक वापसी भी कर सकते हैं। यदि आपकी अपनी कार है तो अपनी कार से भी यहां जाया जा सकता है। आगरा में ताज महल के अलावा आप लाल किला, फतेहपुर सीकरी भी घूम सकते हैं। दोस्तों या पार्टनर संग जन्मदिन मनाने के लिए आप आगरा भी जा सकते हैं।

Best Place in India to Visit on Birthday

शिमला


ये माल रोड, टॉय ट्रेन, औपनिवेशिक वास्तुकला और धार्मिक स्थलों आदि के लिए जाना जाता है। आप इस सुंदर जगह पर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं। शिमला हरे-भरे हरियाली और पहाड़ों के सुंदर दृश्य प्रदान करता है।

मंसूरी

मंसूरी में वॉटर फॉल, स्थानीय बाजार और किसी खूबसूरत व्यू वाले रेस्तरां पर जा सकते हैं। यदि आपका जन्मदिन मार्च महीने में है तो आप दोस्तों के साथ पहाड़ी इलाके की तरफ जा सकते हैं। बजट में यात्रा के लिए मसूरी बेहतरीन विकल्प है। यहां जन्मदिन से एक दिन पहले पहुंच जाएं और बर्थ डे वाले दिन पूरी मस्ती करें।

Best Place in India to Visit on Birthday

Also Read: Today’s Funny Jokes in Hindi आज के मज़ेदार जोक्स इन हिंदी

Also Read: Give Positive Energy to Your Children अपने बच्चों को दें पॉजिटिव एनर्जी

Also Read: Very Easy Recipe बचे हुए आटे से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पास्ता

Connect With Us : Twitter Facebook