होम / Dhingsara Honor Killing 16 आरोपी दोषी करार

Dhingsara Honor Killing 16 आरोपी दोषी करार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 17, 2022

Dhingsara Honor Killing

इंडिया न्यूज, फतेहाबाद।
Dhingsara Honor Killing हरियाणा के जिला फतेहाबाद में बहुचर्चित ढिंगसरा ऑनर किलिंग के मामले में अदालत ने सुनवाई करते हुए सभी 16 आरोपियों को दोषी करार दे दिया है। अब सजा पर कोर्ट 22 मार्च को फैसला सुनाएगी। जानकारी के अनुसार ढिंगसरा निवासी रायसिंह की शिकायत पर भट्टूकलां पुलिस थाने में जून 2018 को सुंदरलाल, बलवान, शेर सिंह, विक्रम, भंवर सिंह उर्फ भंवरा, नेकीराम, बलराज सिंह, रवि, रवि, दलबीर, सुरजीत, श्रीराम, साहबराम, धर्मपाल उर्फ जागर, वेदप्रकाश, वीरूराम, विनोद कुमार, बलबीर सिंह के खिलाफ आॅनर किलिंग के तहत मामला दर्ज किया था। इन 17 आरोपियों में से एक आरोपी श्रीराम की कोर्ट ट्रायल के दौरान मौत हो गई थी। आज अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उपरोक्त 16 आरोपियों को आईपीसी की धारा 302, 364, 452, 285, 120बी, 201, 148 व आर्म्स एक्ट के तहत सभी को दोषी माना है।

पीट-पीटकर कर दी थी धर्मबीर की हत्या

गांव मंगाली निवासी सुनीता जोकि अपने मामा के घर हिसार के गांव शीशवाल में रहती थी। यहां मार्च 2018 में सिरसा के छत्रपति मंदिर में लव मैरिज की थी। इन्होंने दोषी दलबीर आदि से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। आरोप था कि दोषियों ने शीशवाल गांव में रबड़ के पट्टों व डंडों से पीट-पीटकर धर्मबीर की हत्या कर दी थी और उसके शव को नहर में फेंक दिया था। एक दिन बाद धर्मबीर का शव हनुमानगढ़ की नहर से मिला था।

Also Read: Holi Is Not Celebrated here For 155 Years हरियाणा का एक ऐसा गांव जहां नहीं मनाई जाती होली

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT