होम / 83rd CRPF Raising Day भारत में आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर : शाह

83rd CRPF Raising Day भारत में आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर : शाह

• LAST UPDATED : March 19, 2022

83rd CRPF Raising Day

इंडिया न्यूज, जम्मू।
83rd CRPF Raising Day आज सीआरपीएफ का स्थापना दिवस है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां जम्मू में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 83वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए। इस दौरान शाह ने सीआरपीएफ दिवस परेड की सलामी ली। वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने स्थापना दिवस परेड के दौरान राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया। शाह ने कहा कि भारत में आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है।

माता वैष्णो देवी को किया नमन

गृहमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत माता वैष्णो देवी को नमन कर की। उन्होंने देश के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। वहीं उन्होंने कहा कि जम्मू वो पावन धरा है जहां प्रेमनाथ डोगरा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के बाकी हिस्सों के साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण के लिए लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश में केवल ‘एक प्रधान, एक निशान, एक विधान’ के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान तक दिया। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद दलितों और पहाड़ियों को उनके हक मिले हैं। इस अवसर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, डीजीपी दिलबाग, एमओएस जितेंद्र, बीएसएफ डीजी पंकज, आईबी निदेशक फारूक खान आदि उपस्थित रहे।

Also Read: Corona Cases Today 19 March 2022 कोविड-19 के 2,075 नए संक्रमित मरीज

Connect With Us : Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox