होम / Bael Juice is Beneficial for Cancer Patient कैंसर रोगी के लिए फायदेमंद हैं बेल का जूस

Bael Juice is Beneficial for Cancer Patient कैंसर रोगी के लिए फायदेमंद हैं बेल का जूस

• LAST UPDATED : March 20, 2022

इंडिया न्यूज

Bael Juice is Beneficial for Cancer Patient : कैंसर रोगी के लिए फायदेमंद हैं बेल का जूस

बेल के फल को गर्मियों का कुदरती नायाब तोहफा कहा जाता है। इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों और ठंडे पेय पदार्थों में किया जाता है। इसके इलावा कई स्वादिष्ट व्यंजनों में भी इसका उपयोग किया जाता है। आज हम आपको बताएंगे बेल जूस पीने के फायदे।

आपको बता दें कि बेल में प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन, थायमीन, राइबोफ्लेविन और विटामिन सी के इलावा अन्य कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। आयुर्वेद में इसके कई फायदों का उल्लेख किया गया है। इसका फल बेहद कठोर तो अंदर का हिस्सा मुलायम, गूदेदार होता है।

Bael Juice is Beneficial for Cancer Patient

खास बात यह है कि बेल के फल को कई दिनों तक स्टोर कर रख सकते हैं। कई दिन बाद भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों को बनाने में किया जाता है।

ऐसे जानें बेल का रस पीने के फायदे
बेल के रस का नियमित सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाव होता है। विशेषज्ञों की माने तो यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में भी काफी सहायक पाया गया है। बेल का रस लेकर इसमें कुछ बूंदें घी की मिलाकर रोजाना पीने से दिल से जुड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है।
चिकित्सकों का कहना है कि नियमित रूप से बेल का रस पीने से गैस, कब्ज और अपच की समस्या में आराम मिलता है। बेल की तासीर अत्यधिक ठंडी होने के कारण गर्मी से भी यह हमे राहत दिलाता है और गर्मी के कारण होने वाले रोगों से भी सुरक्षित रखता है।

Bael Juice is Beneficial for Cancer Patient

ऐसा माना जाता है कि यदि बेल के रस का सेवान किया जाए तो यह खून में कोलेस्ट्राल को नियंत्रित रखने में कारगर साबित होता है।
बेल के रस को दस्त और डायरिया में बहुत फायदेमंद माना गया है, जिसका उल्लेख आयुर्वेद में भी गया है। आप इसे गुड़ या चीनी या शक्कर के साथ मिलाकर पी भी इसका सेवन कर सकते हैं।
इसके अलावा बेल के रस को शहद के साथ मिलाकर पीने से एसिडिटी में काफी हद तक राहत मिलती है। यदि मुंह के छाले हो गए हैं तो भी इसका सेवन आपके लिए फायदेमंद होगा। गर्मी के जहां ये लू से सुरक्षित रखने में मददगार होता है वहीं शरीर को अंदर से ठंडा रखने का काम करता है।

Bael Juice is Beneficial for Cancer Patient

एक नई मां के लिए बेल का रस पीना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। यह मां के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है।
कई शोध करने के बाद चिकित्सकों का मानना है कि यदि नियमित रूप से बेल का रस पीया जाए तो महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका काफी कम हो जाती है।
बेल के रस में गुनगुना पानी और थोड़ी मात्रा में शहद मिलाकर नियमित सेवन से करने से खून साफ हो जाता है। इसके अलावा बेल के रस के अनगिनत फायदे हैं।

Bael Juice is Beneficial for Cancer Patient

Also Read: What is the Harm to Our Health Due to Lack of Sleep नींद न पूरी से हमारी सेहत को क्या नुकसान होते है

Also Read: How Many Eggs Should be Eaten in a Day in Summer गर्मियों में एक दिन में कितने अंडे खाने चाहिए

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: कांग्रेस में वापस आई खटपट की अटकलें, प्रचार में क्यों नहीं दिख रही कुमारी शैलजा
Chandigarh DAV College: ‘अकेले में मिल सकते हैं’, आधी रात को छात्राओं के फोन पर पहुंचा यह मैसेज, कोई और नहीं कॉलेज के प्रोफेसर का था संदेश
Haryana Polls 2024 : सांसद नवीन जिंदल ने किया दावा- नहीं बननी कांग्रेस की सरकार, 8 को भाजपा का पलड़ा ही होगा भारी
Haryana Election 2024: ‘मैं तो चाय पीने गया था’, पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के भतीजे का BJP में यू-टर्न
Haryana Election : चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस ने यहां बरामद किया इतने करोड़ का कैश
Haryana Congress Candidate: ‘तुझे वोट दिया…तूने पर्ची पर साइन’, बीच सभा में किसने उधेड़ दीं Congress की धज्जियां ?
Murder in Kurukshetra : युवक को सरेआम चाकू व सुए से गोदकर उतारा मौत के घाट
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox