होम / Lack of Sleep Affects Memory नींद कम लेने से पड़ता है यादाश्त पर असर

Lack of Sleep Affects Memory नींद कम लेने से पड़ता है यादाश्त पर असर

• LAST UPDATED : March 23, 2022

इंडिया न्यूज

Lack of Sleep Affects Memory : नींद कम लेने से पड़ता है यादाश्त पर असर


आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में काम अधिक हो गया है और रेस्ट कम। जिस कारण लोग कम घंटों की नींद ले पाते है इस वजह से बीमार तो हो ही रहे है साथ ही इसका असर उनकी यादाश्त पर भी पड रहा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस उम्र में आपको कितना घंटे की नींद लेनी चाहिए और अच्छी नींद के लिए क्या करना चाहिए। वॉट्सऐप के जमाने में अच्छी नींद क्या होती है, यह एक कहावत बन गई है।

रात-रात भर मोबाइल चलाने और जरूरत से ज्यादा स्क्रीन देखने से अच्छी नींद पर डाका ही पड़ गया है, हम जानते हैं कि बेहतरीन मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद लेना जरूरी है। वर्ल्ड स्लीप डे पर हम आपको बताने जा रहे हैं अच्छी नींद लेना क्यों है जरूरी और इसे पूरा न करने पर क्या खामियाजा उठाना पड़ता है।

Lack of Sleep Affects Memory

अच्छी नींद लेना क्यों जरूरी है ?
नींद से थकान दूर होती है और हमारे दिमाग को आराम मिलता है। अच्छी नींद से मानसिक समस्याओं से बचा जा सकता है। एक अच्छी हंसी और एक लंबी नींद डॉक्टर की किताब में सबसे अच्छा इलाज है। अपना अनुभव सांझा करते हुए एक डाक्टर ने बताया कि अच्छी नींद कई स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान है।

किस उम्र में कितनी नींद लेना हैं जरूरी?
स्लीप फाउंडेशन के मुताबिक,न्यूबॉर्न (0-3 महीने) को 14 से 17 घंटे सोना चाहिए। 4 से 11 महीने के बच्चे को 12-15 घंटे की नींद जरूरी है। 1-2 साल के बच्चे को 11-14 घंटे की नींद लेनी चाहिए। 3 से 5 साल के बच्चे को 10 से 13 घंटे, 13 से 18 साल के बच्चे को 24 घंटे में 8 से 10 घंटे की नींद जरूरी है। वयस्क को 7-9 घंटे की नींद जरूरी है।
नींद की कमी होने के कारण होने वाले नुकसान
नींद पूरी न होने से शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म नुकसान होते हैं-

लेट नाइट तक जागना कर देता हैं स्किन डैमेज
रात को 8 घंटे की नींद पूरी न होने से उनकी त्वचा पर भी बुरा असर डालती है। नींद रात में आपकी त्वचा को फिर से जवां बनाने में मदद करती है। यह ब्लड सकुर्लेशन बढ़ाती है और क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत करती है। जो लोग बेहतर नींद लेते हैं उनकी त्वचा भी हेल्दी होती है।

Lack of Sleep Affects Memory

नींद पूरी न होने पर बन जाएंगे गुस्सैल
वे लोग जिनकी रात की नींद पूरी नहीं होती, अगले दिन वे थके हुए, बेचैन महसूस करते हैं और उस दिन उन्हें बात-बात पर गुस्सा आता है। नींद पूरी न होने के लॉन्ग टर्म परिणाम होते हैं। नींद की कमी मानसिक क्षमताओं को कम करने लगती है और आपके शारीरिक स्वास्थ्य को खतरे में डालती है। नींद की कमी मोटापे को भी बुलावा देती है।

इम्युन सिस्टम बिगड़ सकता हैं
नींद की कमी आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत होने से रोकती है। अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो आपका शरीर घुसपैठियों से लड़ने में असमर्थ हो सकता है और बीमारी से उबरने में अधिक समय लग सकता है। लंबे समय तक नींद की कमी से डायबिटीज और हार्ट प्रॉब्लम्स जैसी पुरानी बीमारियों के बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है।

निर्णय लेने की क्षमता हो जाती हैं कमजोर
नींद पूरी न होने का असर याददाश्त पर भी पड़ता है और व्यक्ति रोजमर्रा की सामान्य बातें भी भूलने लगता है। इसकी वजह से उसकी निर्णय लेने की क्षमता कमजोर होती है। जिसकी वजह से कॉन्फिडेंस कम होता है।

Lack of Sleep Affects Memory

नींद लेना का बेहतर समय क्या है?
रात 11 बजे से 2:30 बजे का समय नींद के लिए सबसे अनुकूल माना जाता है। इस वक्त सबसे अच्छी नींद आती है और यही वह समय होता है जब स्लीप हॉर्मोन सिक्रीशन होता है, लेकिन अब बेवक्त देर रात मोबाइल चलाने से ये सिक्रिशन कम हुआ है। इस वजह से नींद में खलल पड़ती है।

अच्छी नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स
-रोजाना एक ही समय पर सोना चाहिए। अपना स्लीप शेड्यूल तय करें।
-रात को सोने से पहले कैफीन वाले फूड आइट्म का सेवन नहीं करना चाहिए।
-सोते समय मोबाइल की जगह किताबें पढ़नी चाहिए, इससे नींद अच्छी आती हैं।
-कमरे में अधिक रोशनी न करें। मद्धिम रोशनी में सोना सेहत के लिए ज्यादा बेहतर होता है।
-सोते समय बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। ओवरथिंकिंग की वजह से नींद डिस्टर्ब हो जाती है।
-रात के समय भारी भोजन नहीं करना चाहिए और भूलकर भी सिगरेट नहीं पीनी चाहिए।

Lack of Sleep Affects Memory

Also Read: It is Important to Be a Good Listener अच्छा वक्ता होने के साथ साथ अच्छा श्रोता बनना है जरूरी

Also Read: Applying These Things on the Burn Can Cause Damage जले हुए स्थान पर ये चीज़े लगाने से हो सकता है नुकसान

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
Karimganj Border : असम पुलिस ने करीमगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा
Arvind Kejriwal Haryana Road Show LIVE : अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने पहुंचे हरियाणा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox