होम / Gian Chand Gupta’s order To MLAs कमेटियों की बैठक में न आने पर नहीं मिलेंगे 10 हजार रुपए

Gian Chand Gupta’s order To MLAs कमेटियों की बैठक में न आने पर नहीं मिलेंगे 10 हजार रुपए

• LAST UPDATED : March 23, 2022

संबंधित खबरें

Gian Chand Gupta’s order To MLAs

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Gian Chand Gupta’s order To MLAs हरियाणा विधानसभा द्वारा कई कमेटियों का गठन किया गया है और इसमें सभी पार्टियों के विधायकों को जगह दी गई है। हर महा कमेटी की चार बैठक होती हैं और चारों बैठकों को ज्वाइन करने वाले विधायकों को ही 10 हजार रुपए की राशि मिलती है, लेकिन इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Assembly Speaker Gyanchand Gupta) ने साफ कर दिया है कि जो भी विधायक मीटिंग में नहीं आएगा और घर से ही या किसी अन्य बहाने प्रॉक्सी हाजिरी लगवाएगा, वो मान्य नहीं होगी। इस काम को अंजाम देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ऐसे आया मामला चर्चा में (Gian Chand Gupta’s order To MLAs )

दरअसल ये मामले पिछले कुछ समय से चर्चा में है जब कांग्रेस विधायक ने कहा कि उनके 10 हजार क्यों काट लिए गए। इसको लेकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जब कोई विधायक बैठक में आएगा ही नहीं तो उसको 10 हजार रुपए किस बात के। उसको बाकायदा फिजिकली मीटिंग में उपस्थित रहना होगा। जो भी विधायक बतौर कमेटी सदस्य बैठकों में 90 फीसद हाजिरी रखता है तो उसको 10 हजार की राशि मिलती है। लेकिन अगर एक भी मीटिंग में विधायक नहीं आया तो हाजिरी सीधे 75 फीसदी पर आ जाती है क्योंकि हर महीने एक सप्ताह में एक बैठक होती है।

Read Read: Haryana Budget Session Update News विधानसभा बजट सत्र में 10 विधेयक पारित

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT