होम / Make Face Pack at Home चेहरे पर निखार लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का करें उपयोग

Make Face Pack at Home चेहरे पर निखार लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का करें उपयोग

• LAST UPDATED : March 25, 2022

इंडिया न्यूज

Make Face Pack at Home : चेहरे पर निखार लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का करें उपयोग


मुल्तानी मिट्टी का उपयोग त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता है मैग्नीशियम, सिलिकेट, कैल्साइट आदि मिनरल्स से युक्त मुल्तानी मिट्टी हमारी त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करती है। इसके इस्तेमाल मुंहासों के निशान, आॅयली त्वचा, सुस्त त्वचा और रूखी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। जानिए स्वस्थ-सुंदर त्वचा के लिए इसके उपयोग। मुल्तानी मिट्टी से आप कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं।

Make Face Pack at Home

1. नींबू का रस और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
एक कटोरी में एक टेबल स्पून मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें एक ताजा नींबू का रस निचोड़े और सादे पानी की कुछ बूंदें भी मिलाएं।सब कुछ एक साथ मिलाएं।मिश्रण को पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं।इस पैक को 10-15 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद ताजे पानी से धो लें।

2. मुल्तानी मिट्टी और दही फेस मास्क
आधा कप दही, दो टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर और एक टीस्पून गुलाबजल। अब एक बोल में इन सभी चीजों का मिश्रण डाल कर अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर पेस्ट को लगाएं और आधे घंटे बाद पानी से धो लें। अगर आपकी त्वचा ड्राई हो, तो 15 दिन में एक बार यह फेस मास्क ट्राई करें।

Make Face Pack at Home

3. मुल्तानी मिट्टी और नीम फेस मास्क
दो टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर, एक टेबलस्पून नीम की सूखी पत्तियों का पाउडर, एक टीस्पून रॉ-हनी, जरूरत के मुताबिक गुलाबजल। अब एक बोल में सारी चीजें मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ताजे पानी से धो लें उसके बाद हलकी-सी क्रीम जरूर लगाएं।

Make Face Pack at Home

4. मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक
एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। अब इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं। इसे मिलाकर फेस पैक बना लें। चेहरे के साथ-साथ इसे गर्दन पर भी लगाएं। 10-15 मिनट तक लगा रहने के बाद ताजे पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें। हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा के लिए सप्ताह में दो बार फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

Make Face Pack at Home

Also Read: Follow These Easy Steps to Avoid Heat Stroke in Summer गर्मियों में लू से बचनें के लिए अपनाएं ये आसान उपाय

Also Read: Homemade Semolina Masala Dosa Recipe घर में सूजी मसाला डोसा बनाने की रेसीपी

Connect With Us : Twitter Facebook