होम / Learn How to Take Care of Teeth जानें दांतों की देखभाल कैसे करनी चाहिए

Learn How to Take Care of Teeth जानें दांतों की देखभाल कैसे करनी चाहिए

• LAST UPDATED : March 25, 2022

इंडिया न्यूज

Learn How to Take Care of Teeth : जानें दांतों की देखभाल कैसे करनी चाहिए


कई बार दांतों की देखभाल सही न करने से या ठीक से ब्रश न करने की वजह से दांतों में कैविटी जैसी समस्याएं हो जाती है। कैविटी कई बार इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि लोगों को कई बार इसकी फिलिंग करवाने की भी जरूरत पडती है। लेकिन सिर्फ कैविटी की फिलिंग से ही समस्या का समाधान नहीं होता बल्कि फिलिंग करने के बाद भी दांतों की देखभाल करना जरूरी होती है।

Learn How to Take Care of Teeth

दांतों को ठीक तरह से ब्रश करना चाहिए
दांतों की फिलिंग के बाद भी आपको उसकी उसी तरह से देखभाल की जरूरत है, जैसे आप अपने दांतों की सामान्य रूप से करती हैं। जैसे आपको सही ढंग से दांतों को ब्रश करने की आवश्यकता होती है और समय-समय पर दांतों को फ्लॉस भी करना जरूरी है। दांतों को ठीक से ब्रश करें लेकिन फिलिंग वाली जगह पर हार्ड ब्रश की जगह सॉफ्ट ब्रिशल्स वाले ब्रश का इस्तेमाल करें।

संतुलित आहार लेना चाहिए
दिनभर में आप जो भी खाते हैं लगभग हर चीज में थोड़ी मात्रा में चीनी जरूर होती है, लेकिन जब आप दांतों में कैविटी फिलिंग कराएं तब शर्करा युक्त खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों को सीमित करने की पूरी कोशिश करें। चीनी के ज्यादा इस्तेमाल से आपके मुंह में बैक्टीरिया का अटैक हो सकता है। समय के साथ दांतों में बनने वाला एसिड ही दांतों की सड़न का मुख्य कारण बनता है।

Learn How to Take Care of Teeth

हार्ड कैंडीज या ठंडी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए
जब भी आप दांतों में फिलिंग कराएं किसी भी हार्ड कैंडी और ठंडी चीजों से बचें। ये चीजें अनावश्यक रूप से आपके फिलिंग वाले दांत में दबाव डाल सकती हैं और फिलिंग को ढीला करके बाहर निकाल सकती हैं। इससे दांतों के समय से पहले ही टूटने का खतरा भी बढ़ जाता है। वहीं अगर आप फिलिंग वाले दांतों से नाखून काटते हैं या फिर किसी आदत की वजह से पेन या कोई हार्ड वस्तु दांतों में डालते हैं तो ये फिलिंग को खराब कर सकता है।

Learn How to Take Care of Teeth

डेंटिस्ट की सलाह जरूर लें
भले ही आपके दांतों में फिलिंग के बाद कोई समस्या न हो लेकिन फिर भी आपको समय -समय पर डेंटिस्ट को दिखाना चाहिए। समय -समय पर दांतों की डेंटिस्ट से जांच और सफाई कराना आपके दांतों को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, जब आप फिलिंग के बाद दांतों का सही टाइम पर चेकअप कराती हैं तो ये आपके दांतों में होने वाली किसी भी समस्या को रोकने में मदद करता है।

Learn How to Take Care of Teeth

Also Read: Make Face Pack at Home चेहरे पर निखार लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का करें उपयोग

Also Read: Bad Habits Can be Harmful For You गलत आदतें हो सकती हैं आपके लिए नुकसानदायक

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Murder Accused Arrested : चाकू से युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
Film Dialogues Converted Election Dialogues : आपने वोट दिया, मोगैंबो खुश हुआ…फिल्मी डायलॉग के पोस्टर कर रहे हैं मतदाताओं को आकर्षित
Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox