होम / Follow These Home Remedies to Remove Allergies एलर्जी दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Follow These Home Remedies to Remove Allergies एलर्जी दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

• LAST UPDATED : March 26, 2022

इंडिया न्यूज

Follow These Home Remedies to Remove Allergies : एलर्जी दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय


स्किन एलर्जी एक गंभीर समस्या है। ये स्किन के लिए बहुत खतरनाक हैं, इनकी वजह से कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी हो जाती हैं। एलर्जी सिर्फ स्किन तक ही सीमित नहीं हैं यह बुखार, फूड एलर्जी आदि में बदल जाती है। अगर सिक्न से जुड़ी एलर्जी है तो आप देसी उपायों का उपयोग कर सकते हैं। अगर फिर भी आराम न हो तो स्किन स्पेसलिस्ट से सलाह ले सकते हैं।

Follow These Home Remedies to Remove Allergies

मेंथॉल का इस्तेमाल होता हैं लाभकारी
पुदीने से निकला हुआ एसेंशियल आयल लाभकारी हो सकता है। इसमें कूलिंग इफेक्ट होता है। पिपरमेंट आयल में मेंथॉल हो या फिर मेंथॉल एसेंशियल आयल प्रेग्नेंट महिलाओं के स्किन रैश को ठीक करने के लिए काफी मददगार साबित हुआ था। मेंथॉल आयल या पिपरमेंट आयल को किसी अन्य तेल में डाइल्यूट करके (नारियल तेल या आलिव आयल स्किन रैश वाली जगह पर लगा सकती हैं।

ठंडे पानी से नहाना चाहिए
स्किन एलर्जी को ठीक करने का एक सबसे अच्छा उपाय साबित हो सकता है कि हम उसमें ठंडा कपड़ा, पानी, बर्फ या ऐसी कोई चीज लगाएं जो इसे ठंडक पहुंचाए। इसका एक सीधा सा कारण ये होता है कि स्किन एलर्जी की वजह से बॉडी से हीट रेडिएट होती है। इस हीट के कारण और समस्या होती है, अगर तुरंत उसे थोड़ी ठंडक पहुंचाई जाए तो स्किन को काफी लाभ हो सकता है।

Follow These Home Remedies to Remove Allergies

बेकिंग सोडे का करें इस्तेमाल
आपको अगर बेकिंग सोडा जरा भी सूट नहीं करता है तो इस टिप को बिलकुल न आजमाएं। बेकिंग सोडा में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है ये तुरंत असरदार साबित हो सकता है। आप आधा चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाएं। इसे स्किन एलर्जी वाली जगह पर लगाएं। ये सिर्फ 1-2 मिनट ही लगे रहने दें और उसके बाद इसे हटा दें। ध्यान रहे कि इसे बहुत ज्यादा देर तक न रहने दें। ऐसे में स्किन इरिटेशन बढ़ सकती है। अगर छाले हो गए हैं तो इसे इस्तेमाल न करें वर्ना जलन होगी।

नीम और तुलसी स्किन के लिए होती हैं अच्छी
आपने सुना होगा कि नीम और तुलसी स्किन के लिए बहुत अच्छी होती हैं। इसके अलावा नीम, तुलसी, एलोवेरा, धनिया जैसे पौधे भी काम आ सकते हैं। एलोवेरा को तो जलन और स्किन के कट जाने पर भी इस्तेमाल किया जाता है।

Follow These Home Remedies to Remove Allergies

एप्पल सिडर विनेगर
एप्पल सिडर विनेगर भी मददगार साबित होता है। स्किन एलर्जी हटाने में मॉइश्चराइज मदद करता है। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है। कॉटन में लेकर इसे एलर्जी वाली जगह पर लगाएं और उसके बाद इसे साफ पानी से धो लें। आप इसे दिन में दो बार लगा सकते हैं।

Follow These Home Remedies to Remove Allergies

Also Read: Home Remedies for Skin Tanning Problem स्किन टैनिंग की समस्या के लिए घरेलू नुस्खें

Also Read: Benefits of Drinking Turmeric Milk हल्दी वाला दूध पीने के फायदे

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Film Dialogues Converted Election Dialogues : आपने वोट दिया, मोगैंबो खुश हुआ…फिल्मी डायलॉग के पोस्टर कर रहे हैं मतदाताओं को आकर्षित
Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
Karimganj Border : असम पुलिस ने करीमगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox