होम / Tiger Shroff and Tara Sutaria’s New Song Dafaa Launched टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया का नयू सांग दफा कर हुआ लॉन्च

Tiger Shroff and Tara Sutaria’s New Song Dafaa Launched टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया का नयू सांग दफा कर हुआ लॉन्च

• LAST UPDATED : March 26, 2022

इंडिया न्यूज, मुंबई

Tiger Shroff and Tara Sutaria’s New Song Dafaa Launched : टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया का नयू सांग दफा कर हुआ लॉन्च


बॉलीवुड निर्देशक साजिद नाडियाडवाला अपनी लेटेस्ट रिलीज, बच्चन पांडे की सफलता के बाद अब हीरोपंती 2 लेकर आये हैं। इसमें टाइगर श्रॉफ , नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया दिखाई देंगें। अब हाल ही में निमार्ता ने मुंबई में फिल्म के पहले गाने दफा कर को लॉन्च करने के लिए एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया।

Tiger Shroff and Tara Sutaria’s New Song Dafaa Launched

इस सॉंग लॉन्च इवेंट पर निमार्ता वर्धा नाडियाडवाला और भूषण कुमार के साथ, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया, निर्देशक अहमद खान, गीतकार महबूब कोतवाल नजर आए। इनके साथ-साथ एक और स्पेशल गेस्ट को मौके पर स्पॉट किया गया और वो थे फिल्म के संगीतकार और म्यूजिक मैस्ट्रो ए आर रहमान।

Tiger Shroff and Tara Sutaria’s New Song Dafaa Launched

आपको बता दें, म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रंगीला में अहमद खान (कोरियोग्राफर के रूप में) के साथ काम करने के बाद, ए आर रहमान, उनके साथ हीरोपंती 2 के लिए फिर साथ आए है। मीडिया फ्रेटरनिटी ने आस्कर विजेता संगीतकार द्वारा रचित गाने दफा कर को और खासतौर से इसमें टाइगर और तारा के शानदार डांस परफॉर्मेंस को खूब एंजॉय किया।

Tiger Shroff and Tara Sutaria’s New Song Dafaa Launched

जब बात एक्शन एंटरटेनर शैली की आये तो पावर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, निर्देशक अहमद खान और भारत के सबसे कम उम्र के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की इस तिगड़ी ने समय समय पर साबित किया है कि इनसे बेहतर और कोई हो ही नहीं सकता। रजत अरोड़ा द्वारा लिखे और ए आर रहमान द्वारा दी गई म्यूजिक वाली, साजिद नाडियाडवाला की हीरोपंती 2 को अहमद खान द्वारा निर्देशित किया, जिन्होंने टाइगर की आखिरी रिलीज बागी 3 का भी निर्देशन किया था। ऐसे में अब बात करें हीरोपंती 2 की तो यह फिल्म ईद के खास मौके पर 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Tiger Shroff and Tara Sutaria’s New Song Dafaa Launched

Also Read: Ranbir Kapoor Spotted At Bandra बांद्रा में स्पॉट हुए रणबीर कपूर

Also Read: Today’s birthday of Madhubala अपनी डेब्यू फिल्म फूल और कांटे से फिल्म इंडस्ट्री में की थी एंट्री

Connect With Us : Twitter Facebook