होम / Punishment for Not Participating In Roadways Strike सिरसा बस लेकर आ रहे साथियों को पहनाई जूतों की माला

Punishment for Not Participating In Roadways Strike सिरसा बस लेकर आ रहे साथियों को पहनाई जूतों की माला

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 29, 2022

Punishment for Not Participating In Roadways Strike

चालक-परिचालक की शिकायत पर रोडवेज यूनियन के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज
इंडिया न्यूज, सिरसा।
Punishment for Not Participating In Roadways Strike केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मंगलवार दूसरे दिन भी जिले में देशव्यापी हड़ताल का काफी असर दिखाई दिया। रोडवेज कर्मचारियों ने आज भी चक्का जाम जारी रखा। रोडवेज कर्मचारी बस स्टैंड के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इसी बीच डबवाली रोडवेज यूनियन के कुछ सदस्यों ने रोडवेज की बस चलाकर सिरसा आ रहे चालक-परिचालक को रोककर उन्हें जूतों की माला पहना दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ तो रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी हरकत में आ गए और अपना स्पष्टीकरण तुरंत जारी कर दिया। हरियाणा रोडवेज के राज्य प्रधान सरबत सिंह पूनिया ने पहले तो यह मामला उनके नोटिस में न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया और कुछ ही देर में घटना की निंदा कर दी। डबवाली रोडवेज यूनियन के प्रधान पृथ्वी चाहर ने अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि हरियाणा रोडवेज की दो दिवसीय हड़ताल के कारण इन दोनों रोडवेज कर्मियों को जूतों की माला नहीं पहनाई गई, बल्कि ये दोनों कर्मचारी शराब का सेवन कर हरियाणा रोडवेज की बस को चला रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों कर्मचारियों से जब उन्होंने शराब का सेवन कर बस को चलाने का कारण पूछा तो दोनों ही कर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी जिसके बाद रोडवेज के पदाधिकारियों ने उन दोनों को जूतों की माला पहना दी।

ड्यूटी में बाधा, मानहानि के साथ-साथ बस छीनने का लगा आरोप

चालक- परिचालक को जूतों की माला पहनाने के मामले में डबवाली सदर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई रोडवेज बस परिचालक की शिकायत में की है। पुलिस को दी शिकायत में परिचालक बलदेव सिंह कुमार ने बताया कि रोडवेज यूनियन की हड़ताल के कारण बसों की सुरक्षा के लिए उसे सदर थाना डबवाली में खड़ा किया गया था। डबवाली कार्यशाला के आदेशानुसार वह और चालक राजेंद्र कुमार बस लेकर जोगेवाला पहुंचे तो रोडवेज यूनियन के सदस्य चालक पृथ्वी, परिचालक राजेश, चालक तरसेम, चालक जसविंद्र सिंह,परिचालक रवि कुमार व चालक कृष्ण ने मिलकर बस का रास्ता रोका और दोनों को नीचे उतारकर जूतों की माला पहनाकर अपमानित किया। उक्त लोगों ने बस चलाने पर जान से मारने की धमकी दी। उक्त लोगों ने सरकारी ड्यूटी में बाधा और जूतों की माला पहनाकर मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोकने, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, मानहानि करने और बस छीनने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Also Read: The kashmir Files Movie Collection Till Now फिल्म 231 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी

Also Read: Russia Ukraine War Situation Update News मैं यूक्रेन को बर्बाद कर दूंगा : रूस

Connect With Us : Twitter Facebook