होम / RR Beat SRH By 62 Runs राजस्थान ने हैदराबाद को हराया

RR Beat SRH By 62 Runs राजस्थान ने हैदराबाद को हराया

• LAST UPDATED : March 30, 2022

RR Beat SRH By 62 Runs

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

RR Beat SRH By 62 Runs: आईपीएल 2022 का 5वां मुकाबला कल राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में हैदराबाद की टीम की कमान केन विलियमसन और राजस्थान की टीम की कमान संजू सैमसन के हाथ में थी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और अपने निर्धारित 20 ओवरों में 211 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और हैदराबाद ने 37 रनों पर ही अपने 5 विकेट गवां दिए। इसके बाद हैदराबाद की पारी पटरी पर नहीं लौट सकी और यह मैच 62 रनों से हार गई।

राजस्थान ने की बराबरी (RR Beat SRH By 62 Runs)

कल आईपीएल में राजस्थान और हैदराबाद की टीम 16वीं बार आमने सामने थी। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 15 मुकाबलों में हैदराबाद की टीम ने 8 मुकाबले जीते थे और राजस्थान ने 7 मुकाबलों में जीत हांसिल की थी। लेकिन कल के मैच में राजस्थान ने 62 रनों से जीत हांसिल कर ली और हैदराबाद की बराबरी कर ली। अब इन दोनों टीमें ने 16 मैचों में से 8-8 मुकाबले जीते हैं। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जरूर जीता, लेकिन वें मैच जीतने में असफल रहे। अभी तक इस आईपीएल में चेस करने वाली टीम ने सभी मुकाबले जीते थे, लेकिन कल के मैच में राजस्थान ने अपने टोटल को डिफेंड किया।

राजस्थान की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (W/C), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा।

हैदराबाद की प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (C), निकोलस पूरन (WK), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

Also Read: Covid Cases Today 30 March 2022 जानिये आज भारत में इतने केस आए

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: कांग्रेस में वापस आई खटपट की अटकलें, प्रचार में क्यों नहीं दिख रही कुमारी शैलजा
Chandigarh DAV College: ‘अकेले में मिल सकते हैं’, आधी रात को छात्राओं के फोन पर पहुंचा यह मैसेज, कोई और नहीं कॉलेज के प्रोफेसर का था संदेश
Haryana Polls 2024 : सांसद नवीन जिंदल ने किया दावा- नहीं बननी कांग्रेस की सरकार, 8 को भाजपा का पलड़ा ही होगा भारी
Haryana Election 2024: ‘मैं तो चाय पीने गया था’, पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के भतीजे का BJP में यू-टर्न
Haryana Election : चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस ने यहां बरामद किया इतने करोड़ का कैश
Haryana Congress Candidate: ‘तुझे वोट दिया…तूने पर्ची पर साइन’, बीच सभा में किसने उधेड़ दीं Congress की धज्जियां ?
Murder in Kurukshetra : युवक को सरेआम चाकू व सुए से गोदकर उतारा मौत के घाट
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox