होम / Covid Cases Update Today कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव जारी, 1,260 नए केस

Covid Cases Update Today कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव जारी, 1,260 नए केस

• LAST UPDATED : April 2, 2022

Covid Cases Update Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Covid Cases Update Today देशभर में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव अभी जारी है। पहली और दूसरी लहर जा चुकी है वहीं तीसरी लहर अंतिम छोर पर है। जल्द ही हम इस तीसरी लहर पर काबू पा जाएंगे। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शनिवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में आए केसों को देखें तो देशभर में कोविड-19 के 1,260 केस सामने आए। वहीं मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दरों में भी लगातार गिरावट आई है।

जानें देश में कितने % रिकवरी रेट

देशभर में कोरोना के केस कम हुए हैं और रिकवरी रेट बढ़ा है। देश का रिकवरी रेट 98.76% पर पहुंच गया है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 1,335 नए मामले सामने आए थे, जबकि गुरुवार को 1,225 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 13,445 एक्टिव केस ही रह गए हैं। वहीं आज सुबह तक भारत का टीकाकरण कवरेज 184.52 करोड़ से अधिक हो गया है।

ये भी जान लीजिए

बता दें कि देश में 19 दिसंबर, 2020 को कोविड-19 के मामले एक करोड़ के केस पार हो गए थे। पिछले वर्ष 4 मई को मरीजों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून, 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी वहीं इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT