होम / AC Compressor Blast in Gurugram हादसे में जिंदा जला व्यक्ति

AC Compressor Blast in Gurugram हादसे में जिंदा जला व्यक्ति

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 2, 2022

AC Compressor Blast in Gurugram

इंडिया न्यूज, गुरुग्राम।

AC Compressor Blast in Gurugram गुरुग्राम में एयर कंडीशनर के कंप्रेशर में धमाके के बाद एक घर में आग लग गई। इससे 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पटौदी चौक के समीप मनोहर नगर में एसी-रेफ्रिजरेटर मिस्त्री संजय कुमार के घर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लग गई। AC Compressor Blast

धुएं की वजह से नहीं हो पाई मदद

घटना के समय संजय कुमार भूतल पर अपने कमरे में सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे ऊपर सो थे। धमाके की आवाज सुनकर तुरंत परिजन दौड़े, लेकिन वे भारी धुएं के चलते वहां पहुंच नहीं पाए। सूचना मिलने पर पुलिस और दो दमकल गाड़ियों के साथ एक टीम मौके पर पहुंची और उसने बचाव अभियान शुरू किया जिसके 3 घंटे बाद भूतल पर कुमार का जला शव मिला। उन्होंने कहा कि बचाव दल ने आग को बेसमेंट और प्रथम तल तक नहीं फैलने दिया। अग्नि सुरक्षा अधिकारी गुलशन कालरा ने कहा कि भारी धुएं के कारण मकान मालिक तक पहुंचने में समय लग गया और वह जल गए। थाना प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read: Covid Cases Update Today कोरोना के केसों में उतार-चढ़ाव जारी, 1,260 नए केस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT