होम / Share Market Update News जानें, शेयर मार्कीट कितने पर कारोबार कर रही

Share Market Update News जानें, शेयर मार्कीट कितने पर कारोबार कर रही

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 4, 2022

Share Market Update News

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Share Market Update News सप्ताह का आज पहला कारोबारी दिन है और इस दिन शेयर बाजार बढ़ौतरी लेकर खुला। सुबह 10.55 तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1260 पॉइंट की बढ़त के साथ 60,537 पर पहुंचा। वहीं निफ्टी 335 अंकों की बढ़त के साथ 18,006 पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 488 अंकों की बढ़त के साथ 59,764 पर खुला था। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह भी 139 अंकों के साथ आगे बढ़ा और 17,809 पर खुला।

शुक्रवार भी शेयर मार्कीट में शानदार तेजी रही 

शुक्रवार को भी शेयर मार्कीट में शानदार तेजी रही थी। सेंसेक्स 708 अंकों की बढ़ौत्तरी हासिल कर 59,276 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 205.70 की तेजी रही, यह 17,670 पर बंद हुआ। सबसे अधिक तेजी पावर, बैंकिंग स्टॉक्स और रियल्टी में दिखी। फार्मा और आईटी इंडेक्स फ्लैट रहा।

Also Read : Nawaz Sharif Attacked Again पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर दोबारा हमला, 4 लोग गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT