होम / Gurmeet Chaudhary and Debina Banerjee have become parents: शादी के 11 साल बाद बने पैरेंट्स बने ये टीवी स्टार वीडियो शेयर कर की खुशी जाहिर

Gurmeet Chaudhary and Debina Banerjee have become parents: शादी के 11 साल बाद बने पैरेंट्स बने ये टीवी स्टार वीडियो शेयर कर की खुशी जाहिर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 4, 2022

Gurmeet Chaudhary and Debina Banerjee have become parents: टीवी स्टार गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी शादी के ११ साल बाद पैरेंट्स बने है उनके घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया है । उनके घर में नवरात्रि के मौके पर ये ख़ुशी आयी है । गुरमीत ने एक वीडियो शेयर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है उन्होंने वीडियो शेयर किया है जिसमें गुरमीत के हाथ में देबीना का हाथ है और जब देबीना अपना हाथ खोलती हैं तो बेटी का छोटा हाथ दिखता है। ये वीडियो बहुत प्यारा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गुरमीत ने लिखा, ‘ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपनी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत करते हैं… 3-4-2022, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।’

Gurmeet Chaudhary and Debina Banerjee have become parents

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही देबीना का बेबी शावर सेलिब्रेट किया गया था। बेबी शावर की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। देबीना का बेबी शावर ट्रेडिशनल स्टाइल में हुआ जिसमें वह इंडियन आउटफिट में नजर आई थीं। देबीना उस दौरान काफी खूबसूरत लग रही थी। इतना ही नहीं प्रेग्नेंसी में देबीना खूब वर्कआउट भी करती थीं। वह योगा और एक्सरसाइज करते हुए अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती थीं।

दोनों ने साल 2011 में शादी की थी और अब जाकर दोनों पैरेंट्स बने हैं। इससे पहले दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे थे। दोनों की लव स्टोरी भी काफी खास है। टीवी शो रामायण में राम-सीता का किरदार निभाते-निभाते दोनों रियल लाइफ में भी पति-पत्नी बन गए। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे और फिर दोनों ने शादी की।

 

Gurmeet Chaudhary and Debina Banerjee have become parents

Read Also : Alia-Ranbir Are Going to Take Seven Rounds Here आलिया-रणबीर यहां लेने वाले है सात फेरे

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT